भारतीय मिशन ने कनाडा में महिलाओं के लिए ‘वन स्टॉप हेल्प सेंटर’ स्थापित किया
भारतीय मिशन ने कनाडा में महिलाओं के लिए ‘वन स्टॉप हेल्प सेंटर’ स्थापित किया
टोरंटो, 27 दिसंबर (भाषा) टोरंटो में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने महिलाओं के लिए ‘वन स्टॉप सेंटर’ की स्थापना की है, जो विशेष रूप से संकटग्रस्त महिला भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए एक समर्पित सहायता केंद्र है।
वाणिज्य दूतावास ने 24 घंटे काम करने वाली एक हेल्पलाइन भी स्थापित की है। उसने कहा कि नये केंद्र का उद्देश्य भारतीय पासपोर्ट धारक महिलाओं को घरेलू हिंसा, दुर्व्यवहार, शोषण और कानूनी चुनौतियों आदि की स्थिति में महत्वपूर्ण और समय पर सहायता प्रदान करना है।
भारतीय मिशन ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘वन स्टॉप सेंटर फॉर वीमेन (ओएससीडब्ल्यू) पीड़ित महिलाओं को सहायता के समय पर और उचित तरीकों से जोड़कर समन्वित, लाभार्थी-केंद्रित सहायता प्रदान करेगा, जिसमें तत्काल परामर्श, मनोवैज्ञानिक-सामाजिक समर्थन की सुविधा और कानूनी सहायता एवं सलाह का समन्वय शामिल है।’’
केंद्र को एक महिला केंद्र प्रशासक द्वारा संचालित किया जाएगा। यह केंद्र 24 घंटे कार्यरत हेल्पलाइन के माध्यम से कॉल के त्वरित प्रबंधन के माध्यम से जरूरतमंद महिलाओं को ‘सुरक्षित, सम्मानजनक और व्यापक सहायता’ सुनिश्चित करेगा।
भाषा
अमित सुरेश
सुरेश

Facebook



