नेपाल के अन्नपूर्णा सर्किट में भारतीय पर्वतारोही की मौत

नेपाल के अन्नपूर्णा सर्किट में भारतीय पर्वतारोही की मौत

नेपाल के अन्नपूर्णा सर्किट में भारतीय पर्वतारोही की मौत
Modified Date: November 5, 2025 / 10:24 pm IST
Published Date: November 5, 2025 10:24 pm IST

काठमांडू, पांच नवंबर (भाषा) नेपाल के अन्नपूर्णा सर्किट में ट्रैकिंग कर रहे 54 वर्षीय भारतीय नागरिक की मंगलवार सुबह 4,200 मीटर की ऊंचाई पर थोरंग दर्रे के पास ‘ऑल्टीट्यूड सिकनेस’ के कारण मौत हो गई।

पिंटू मुखर्जी ने पहाड़ की ओर पांच घंटे चलने के बाद सीने में दर्द की शिकायत की थी। वह अपनी टीम के चार अन्य सदस्यों के साथ अन्नपूर्णा सर्किट क्षेत्र में ट्रैकिंग करते हुए गिर पड़े थे।

मनांग जिला पुलिस कार्यालय के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद टीम होटल लौट आई। मनांग जिला काठमांडू से लगभग 400 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में है।

 ⁠

जब उन्हें एक कुली स्ट्रेचर पर निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र की ओर ले जा रहा था, तभी रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।

भाषा

राखी वैभव

वैभव


लेखक के बारे में