भारतीय मूल के पूर्व सिंगापुरी वकील को ग्राहकों के धन का दुरुपयोग करने के मामले में कारावास

भारतीय मूल के पूर्व सिंगापुरी वकील को ग्राहकों के धन का दुरुपयोग करने के मामले में कारावास

  •  
  • Publish Date - January 26, 2024 / 08:25 AM IST,
    Updated On - January 26, 2024 / 08:25 AM IST

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 26 जनवरी (भाषा) भारतीय मूल के एक पूर्व सिंगापुरी वकील को तीन मुवक्किलों के 4,80,000 सिंगापुरी डॉलर का दुरुपयोग करने के मामले में करीब चार साल कारावास की सजा सुनाई गई है।

एक समाचार रिपोर्ट के अनुसार, 70 वर्षीय गुरदैब पाल सिंह ने 2011 और 2016 के बीच इस अपराध को अंजाम दिया।

सिंह ‘गुरदैब चेओंग एंड पार्टनर्स’ (जीसीपी) का वकील था। उसने लगभग 4,59,000 सिंगापुरी डॉलर के दुरुपयोग से जुड़े आपराधिक विश्वासघात के दो मामलों और कानूनी पेशा अधिनियम के तहत एक मामले में अपना अपराध स्वीकार किया है।

अदालत ने सिंह को 21,000 सिंगापुरी डॉलर के दुरुपयोग संबंधी आपराधिक विश्वासघात के एक अन्य मामले में भी दोषी पाया और उसे तीन साल 11 महीने कारावास की सजा सुनाई।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा