सिंगापुर, 19 अप्रैल (भाषा) सिंगापुर के एक आवासीय क्षेत्र में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला करने के बाद यहां भारतीय मूल के एक व्यक्ति पर शनिवार को खतरनाक हथियारों से जानबूझकर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया गया ।
होउगांग हाउसिंग एस्टेट में नग्न अवस्था में दौड़ने वाले 22 वर्षीय आर नाधिबन पर आरोप है कि उसने 17 अप्रैल को दोपहर करीब एक बजे दो अपार्टमेंट ब्लॉक के बीच खुले स्थान पर स्थित कार पार्किंग में 30 वर्षीय कालीथासन गोविंदरागी (जो कि भारतीय मूल का है) पर चाकू से हमला कर दिया।
पीड़ित के हाथ में चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया। घटना के दौरान उसका तीन वर्षीय बेटा भी उसके साथ था।
द स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, नाधिबन को चिकित्सकीय जांच के लिए ‘इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ’ में रिमांड पर लेने का आदेश दिया गया है। मामले की अगली सुनवाई दो मई को होगी।
यदि वह दोषी पाया जाता है तो उसे सात वर्ष तक के कारावास की सजा हो सकती है।
भाषा शुभम रंजन
रंजन