कीव, 31 दिसंबर (एपी) रूस के ड्रोन ने यूक्रेन के ओडेसा शहर में मंगलवार रात एक रिहाइशी इमारत और विद्युत ग्रिड को निशाना बनाया और इस हमले में तीन बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
स्थानीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख ओलेह किपर के अनुसार बमबारी में चार इमारतों को नुकसान पहुंचा। ऊर्जा कंपनी डीटीईके ने बताया कि हमले में इसके दो ऊर्जा प्रतिष्ठानों को काफी नुकसान हुआ।
कंपनी ने कहा कि ओडेसा शहर में बिजली वितरण करने वाले 10 सब स्टेशन दिसंबर में क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।
किपर ने कहा कि ओडेसा में हुए हमले ‘दुश्मन की आतंकी रणनीति का एक और सबूत हैं, जो जानबूझकर नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाते हैं।’
दूसरी ओर रूस ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन ने रविवार देर रात और सोमवार तड़के लंबी दूरी के 91 ड्रोनों से उत्तर-पश्चिमी रूस में स्थित रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर हमला करने का प्रयास किया।
यूक्रेनी अधिकारियों ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा है कि यह शांति वार्ता में प्रगति को बाधित करने की एक चाल है।
रूसी वायु सेना के मेजर जनरल अलेक्जेंडर रोमानेंकोव ने बुधवार को दावा किया कि ड्रोन ने यूक्रेन के सूमी और चेर्निहिव क्षेत्रों से उड़ान भरी थी।
एपी
जोहेब पवनेश
पवनेश