ब्रिटेन में भारतीय मूल के नागरिक को 12 साल की सजा

ब्रिटेन में भारतीय मूल के नागरिक को 12 साल की सजा

ब्रिटेन में भारतीय मूल के नागरिक को 12 साल की सजा
Modified Date: August 26, 2023 / 02:57 pm IST
Published Date: August 26, 2023 2:57 pm IST

लंदन, 26 अगस्त (भाषा) ब्रिटेन में मादक पदार्थ की तस्करी की साजिश रचने का दोषी पाए जाने के बाद भारतीय मूल के एक व्यक्ति और उसके सहयोगी को 12 साल कैद की सजा सुनाई गई है। इस संबंध में ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) के नेतृत्व में जांच की गई थी।

मामले के अनुसार, भारतीय मूल के नागरिक संदीप सिंह राय (37) और उसके सहयोगी बिली हेयरे (43) एक संगठित अपराध समूह से संबंधित थे। दोनों लोग मेक्सिको से एक कार्गो विमान के जरिए ब्रिटेन में 30 किलोग्राम कोकीन और 30 किलोग्राम एम्फैटेमिन की तस्करी के प्रयास में शामिल थे।

एनसीए के अधिकारी क्रिस डुप्लॉक ने कहा कि राय और हेयरे को अगर पकड़ा नहीं गया होता तो वे बार-बार इस अपराध को अंजाम देते।

 ⁠

वॉल्वरहैम्प्टन क्राउन कोर्ट ने दोनों को 12 साल कैद की सजा सुनाई।

भाषा साजन नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में