ओटावा, 25 जनवरी (भाषा) कनाडा में भारतीय मूल के 28 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस को संदेह है कि यह किसी गिरोह की गतिविधियों से जुड़ा एक ‘लक्षित’ हमला है।
‘इंटीग्रेटेड होमीसाइट ‘इनवेस्टीगेशन टीम’ (आईएचआईटी) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि यह घटना 22 जनवरी को ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के बर्नाबी शहर में हुई।
स्थानीय समयानुसार, शाम लगभग 5:30 बजे बर्नाबी पुलिस को कनाडा वे के 3700 ब्लॉक के पास गोलीबारी की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को एक पुरुष गंभीर रूप से घायल मिला। उसकी जान बचाने के प्रयास किए गए लेकिन घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।
मृतक की पहचान वैंकूवर निवासी दिलराज सिंह गिल के रूप में हुई है।
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष