Students Tanya Tyagi dies in Canada: कनाडा में भारतीय छात्रा तान्या की मौत.. वजह नहीं है अबतक साफ, दूतावास के अफसरों ने किया परिजनों से संपर्क

यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि भारतीय छात्रा की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई।

Edited By :  
Modified Date: June 20, 2025 / 12:53 PM IST
,
Published Date: June 20, 2025 12:35 am IST
Students Tanya Tyagi dies in Canada: कनाडा में भारतीय छात्रा तान्या की मौत.. वजह नहीं है अबतक साफ, दूतावास के अफसरों ने किया परिजनों से संपर्क
HIGHLIGHTS
  • कनाडा में भारतीय छात्रा तान्या त्यागी का आकस्मिक निधन।
  • महावाणिज्य दूतावास ने परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन।
  • मौत के कारण और परिस्थितियों का अभी तक स्पष्ट नहीं।

Indian student Tanya Tyagi dies in Canada: ओटावा: कनाडा के कैलगरी विश्वविद्यालय में एक भारतीय छात्रा की मौत हो गई। वैंकूवर में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। वाणिज्य दूतावास ने कहा कि वह भारतीय छात्रा तान्या त्यागी के ‘‘अचानक हुए निधन से दुखी है।’’

Read More: Petrol-Diesel Today Price: पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी.. महंगाई से जूझ रहे जनता को लगा बड़ा झटका, जानें क्या है नई दरें

Indian student Tanya Tyagi dies in Canada: इसने कहा, ‘‘वाणिज्य दूतावास अधिकारियों के संपर्क में है और शोकसंतप्त परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगा।’’ यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि भारतीय छात्रा की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई।