कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में भारतीय युवती पर हमला, लूटपाट

कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में भारतीय युवती पर हमला, लूटपाट

कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में भारतीय युवती पर हमला, लूटपाट
Modified Date: June 26, 2025 / 04:09 pm IST
Published Date: June 26, 2025 4:09 pm IST

ओटावा, 26 जून (भाषा) कनाडा के मैनिटोबा प्रांत की राजधानी विन्निपेग में भारतीय युवती पर उसके घर के पास बेरहमी से हमला कर लूटपाट की गई। इस घटना के सिलसिले में एक लड़की को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

विन्निपेग पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘युवती की पहचान भारतीय समुदाय के सदस्यों ने तनप्रीत कौर (23) के रूप में की है । 23 जून को शाम की पाली खत्म करने के बाद विन्निपेग में वह अपने अपार्टमेंट जा रही थी। इसी दौरान आधी रात के बाद रोसलिन रोड के 1-99 ब्लॉक में दो अजनबियों ने उस पर घात लगाकर हमला कर दिया।’’

विन्निपेग पुलिस ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इलाके में आसपास खड़े लोगों ने हमला रोका, लेकिन संदग्धि पीड़िता को चाकू मार व लूटपाट कर भाग गए।

 ⁠

बयान में कहा गया है कि पीड़िता को चाकू मारकर सेल फोन छीन लिया गया। हमले के दौरान, उसने संदिग्ध पर काबू पाते हुए चाकू पकड़ लिया, लेकिन हमलावर उसे मारते रहे। लोगों ने बीच-बचाव किया और 911 पर कॉल किया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस के बयान में कहा गया, महिला को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।

घटना के सिलसिले में 17 वर्षीय लड़की को गिरफ्तार किया गया है और उस पर गंभीर हमले, डकैती और अन्य आरोप हैं।

बयान में कहा गया, ‘उसे हिरासत में रखा गया है।’

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में