America War with Iran: ईरान पर मंडराया अमेरिकी हमले का खतरा! युद्ध जैसे हालात के बीच फंसे इतने हजार भारतीय, मोदी सरकार शुरू कर सकती है बड़ा ऑपरेशन

ईरान पर मंडराया अमेरिकी हमले का खतरा! युद्ध जैसे हालात के बीच फंसे इतने हजार भारतीय, Indians Stranded in Iran amid War Conditions

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 09:23 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 09:23 PM IST

नई दिल्लीः America War with Iran: ईरान में जारी विद्रोह और बढ़ते राजनीतिक-सैन्य तनाव के बीच भारत सरकार ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी को लेकर बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्रालय ईरान में बदलते हालात को देखते हुए उन भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने की योजना पर काम कर रहा है, जो भारत लौटना चाहते हैं। इसके लिए एक विशेष ऑपरेशन शुरू किए जाने की संभावना है। इससे पहले भारत सरकार ईरान में रह रहे अपने नागरिकों को वहां उपलब्ध साधनों के जरिए सुरक्षित स्थानों पर जाने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दे चुकी है। हालात तेजी से बिगड़ने और अमेरिका की संभावित सैन्य कार्रवाई की आशंका के बीच सरकार स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

विदेश मंत्री से सीएम उमर अब्दुल्ला की बातचीत

America War with Iran: इस मुद्दे को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि ईरान में फंसे जम्मू-कश्मीर के छात्रों और अन्य भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मएक्स’ पर लिखा कि उन्होंने विदेश मंत्री से ईरान के मौजूदा हालात पर चर्चा की है। विदेश मंत्री ने जमीनी स्थिति और मंत्रालय की तैयारियों की जानकारी दी तथा भरोसा दिलाया कि ईरान में मौजूद जम्मू-कश्मीर के छात्रों सहित देश के अन्य राज्यों के नागरिकों के हितों की पूरी तरह रक्षा की जाएगी।

करीब 10 हजार भारतीय ईरान में मौजूद

जानकारी के अनुसार इस समय ईरान में छात्रों समेत करीब 10 हजार भारतीय नागरिक रह रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से ईरान में पढ़ाई कर रहे छात्रों के अभिभावकों ने केंद्र सरकार से बच्चों को जल्द वापस लाने की अपील की है। उधर, ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने नई एडवाइजरी जारी करते हुए छात्रों, व्यापारियों और पर्यटकों सहित सभी भारतीय नागरिकों से ईरान छोड़ने और सुरक्षित विकल्प अपनाने की सलाह दी है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि हालात के मद्देनजर नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और जरूरत पड़ने पर उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें