इंडोनेशिया ने माउंट सेमेरू ज्वालामुखी में सिलसिलेवार विस्फोटों के बाद सतर्कता का स्तर बढ़ाया
इंडोनेशिया ने माउंट सेमेरू ज्वालामुखी में सिलसिलेवार विस्फोटों के बाद सतर्कता का स्तर बढ़ाया
जकार्ता, 19 नवंबर (एपी) इंडोनेशिया ने माउंट सेमेरू ज्वालामुखी में सिलसिलेवार विस्फोटों के बाद बुधवार को सतर्कता स्तर को उच्चतम कर दिया। यह ज्वालामुखी सबसे घनी आबादी वाले द्वीप पर स्थित है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इंडोनेशिया की भूविज्ञान एजेंसी ने एक बयान में कहा कि पूर्वी जावा प्रांत में माउंट सेमेरू से गर्म राख और चट्टान, लावा और गैस के मिश्रण निकल रहे हैं जो दोपहर से शाम तक कई बार ढलानों से सात किलोमीटर नीचे तक आया, जबकि गर्म बादल सतह से करीब दो किलोमीटर तक उठ गए हैं।
एजेंसी ने बताया कि विस्फोटों के कारण कई गांव राख से ढक गए और अधिकारियों ने ज्वालामुखी को लेकर सतर्कता स्तर को उच्चतम कर दिया।
अधिकारियों के मुताबिक अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
माउंट सेमेरु को महामेरु के नाम से भी जाना जाता है। इसमें पिछले 200 वर्षों में कई बार विस्फोट हो चुके हैं। फिर भी, इंडोनेशिया के 129 सक्रिय ज्वालामुखियों की तरह, इसकी उपजाऊ ढलानों पर हजारों लोग आज भी रहते हैं।
एपी धीरज अविनाश
अविनाश

Facebook



