Indonesia School Building Collapses: इस्लामिक स्कूल की इमारत ढही.. 65 बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका, परिजनों के बीच मची चीख-पुकार

यह पूरी घटना इंडोनेशिया के पूर्वी जावा के सिदोअर्जो शहर के अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल के बताई जा रही है। रेस्क्यू अभियान के बीच स्कूल के मलबे से आठ छात्रों को निकाला गया और उन्हें हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

  •  
  • Publish Date - September 30, 2025 / 09:18 AM IST,
    Updated On - September 30, 2025 / 09:34 AM IST

Indonesia School Building Collapses Live Updates || Image- Info Room file

HIGHLIGHTS
  • अल खोजिनी स्कूल की इमारत गिरी
  • 65 छात्र मलबे में दबे
  • परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Indonesia School Building Collapses Live Updates: जकार्ता: इंडोनेशिया में एक इस्लामिक स्कूल की इमारत ढहने से कम से कम 65 छात्रों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

परिजनों में मचा हाहाकार

Indonesia School Building Collapses Live Updates: यह पूरी घटना इंडोनेशिया के पूर्वी जावा के सिदोअर्जो शहर के अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल के बताई जा रही है। रेस्क्यू अभियान के बीच स्कूल के मलबे से आठ छात्रों को निकाला गया और उन्हें हॉस्पिटल रेफर किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल बचावकर्मी जीवित लोगों को जल्द से जल्द मलबे से निकालने की कोशिश कर रहे हैं। छात्रों के परिजन मौके पर मौजूद हैं और अपने बच्चों की खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कई परिजन रोते-बिलखते देखे गए।

READ MORE: ट्रंप और नेतन्याहू ने गाजा में युद्धविराम की योजना पर सहमति जताई, हमास की मंजूरी का इंतजार

READ MORE: कनाडा से संबंधों के पुनर्निर्माण के लिए उच्चायुक्तों की नियुक्ति के फैसले का स्वागत: जयशंकर

 

Q1: इंडोनेशिया में स्कूल हादसा कहां हुआ है?

पूर्वी जावा के सिदोअर्जो शहर के अल खोजिनी इस्लामिक स्कूल में हादसा हुआ।

Q2: कितने छात्र मलबे में दबे होने की आशंका है?

करीब 65 छात्रों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।

Q3: क्या रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है?

हां, बचाव दल लगातार मलबा हटाकर जीवित छात्रों को निकालने की कोशिश कर रहा है।