ग्वाटेमाला सिटी, 18 जनवरी (एपी) ग्वाटेमाला की तीन जेल में कैदियों ने शनिवार को जेल के कई सुरक्षाकर्मियों को बंधक बना लिया। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी।
ऐसा प्रतीत होता है कि कैदियों ने उपद्रव करने के बाद सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाया।
ग्वाटेमाला के गृह मंत्री मार्को एंतोनियो विलेदा ने कहा कि वह कैदियों से बातचीत करने को तैयार हैं लेकिन 46 बंदी बनाए गए सुरक्षाकर्मियों की रिहाई के बदले उनकी मांगों को स्वीकार नहीं करेंगे।
इससे पहले शनिवार को गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कैदियों का यह विद्रोह जेल प्रशासन द्वारा गिरोहों के कुछ नेताओं से सुविधाएं छीने जाने के फैसले का सीधा नतीजा है।
बयान में कहा गया है, ‘‘ग्वाटेमाला में हम न तो आतंकवादियों से और न ही संगठित अपराधियों से बातचीत करते हैं। हम उन समूहों को भी अपनी शर्तें थोपने की अनुमति नहीं देते, जिन्होंने भय का माहौल बनाया है।’’
प्रभावित जेलों के आसपास राष्ट्रीय पुलिस तैनात कर दी गई है। किसी के घायल होने या मारे जाने की कोई सूचना नहीं है।
सोशल मीडिया मंचों पर प्रसारित वीडियो में कुछ कैदियों को जेल से स्थानांतरित किए जाने की मांग करते हुए देखा गया।
एपी गोला सिम्मी
सिम्मी