अंतरराष्ट्रीय समुदाय सीरिया में आतंकवादी गतिविधियों को नजरअंदाज करने का जोखिम नहीं उठा सकता : भारत

अंतरराष्ट्रीय समुदाय सीरिया में आतंकवादी गतिविधियों को नजरअंदाज करने का जोखिम नहीं उठा सकता : भारत

अंतरराष्ट्रीय समुदाय सीरिया में आतंकवादी गतिविधियों को नजरअंदाज करने का जोखिम नहीं उठा सकता : भारत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: August 5, 2021 10:25 am IST

(योषिता सिंह)

संयुक्त राष्ट्र, पांच अगस्त (भाषा) भारत ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय सीरिया और क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों को नजरअंदाज करने का जोखिम नहीं उठा सकता। भारत ने इलाके में आतंकवादी समूहों के फिर से सिर उठाने और रासायनिक हथियारों तक उनके पहुंच बनाने की आशंका को लेकर आ रही खबरों पर चिंता जतायी।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने ‘सीरिया (रासायनिक हथियार)’ पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सम्मेलन में यह टिप्पणी की।

 ⁠

तिरुमूर्ति ने बुधवार को कहा, ‘‘इस साल जनवरी में परिषद में शामिल होने के बाद से भारत आतंकवादी समूहों और कुछ लोगों के रासायनिक हथियारों तक पहुंच बनाने की आशंका के खिलाफ लगातार आगाह करता रहा है। हम क्षेत्र में आतंकवादी समूहों के फिर से सिर उठाने की बार-बार आ रही खबरों को लेकर चिंतित हैं।’’

तिरुमूर्ति अगस्त माह के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अतीत में आतंकवाद के खिलाफ शांत रुख अपनाने के परिणामों से जो सीखा है, उसे देखते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय सीरिया और क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों को नजरअंदाज करने का जोखिम नहीं उठा सकता।’’

भारतीय राजदूत ने कहा कि भारत किसी के भी द्वारा, कहीं पर भी, किसी भी वक्त और किसी भी परिस्थिति में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करने के खिलाफ है।

भाषा गोला मानसी

मानसी


लेखक के बारे में