Internet shut down News: 31 अगस्त तक काम नहीं करेगा मोबाइल और इंटरनेट.. इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला, नोटिफिकेशन भी जारी की
पाकिस्तान : सुरक्षा कारणों से बलूचिस्तान प्रांत में 31 अगस्त तक मोबाइल व इंटरनेट सेवाएं निलंबित
Internet suspended in Balochistan till 31 August || Image- samaa tv
- बलूचिस्तान में 31 अगस्त तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी।
- सुरक्षा कारणों से मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं की गई बंद।
- स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी खतरे की आशंका जताई।
Internet suspended in Balochistan till 31 August: इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात सुरक्षा कारणों से मोबाइल व इंटरनेट सेवाएं 31 अगस्त तक निलंबित कर दी गई हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सरकारी पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) के एक अधिकारी ने जियो न्यूज को बताया कि बलूचिस्तान सरकार के अनुरोध पर मोबाइल व इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई हैं।
Internet suspended अधिसूचना जारी
Internet suspended in Balochistan till 31 August: बलूचिस्तान के गृह विभाग ने छह अगस्त को जारी एक अधिसूचना में कहा कि प्रांत में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए 31 अगस्त तक इंटरनेट सेवाओं को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया जाता है। बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने अधिसूचना की पुष्टि की। पाकिस्तान 14 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। अधिकारियों को आशंका है कि आतंकवादी हमले करके इस दिन के जश्न को बाधित करने की कोशिश कर सकते हैं।
#11AugustBalochistanIndepedenceDay
Across the length and breadth of Balochistan, the people have completely rejected Pakistan’s foreign flag and have begun hoisting the flags of the Republic of Balochistan.
In an attempt to hide its global defeat at the hands of Balochistan,… pic.twitter.com/EouNXekPRt
— Mir Yar Baloch (@miryar_baloch) August 8, 2025

Facebook



