ईरान ने दक्षिण कोरिया का तेल टैंकर जब्त करने की बात स्वीकार की

ईरान ने दक्षिण कोरिया का तेल टैंकर जब्त करने की बात स्वीकार की

ईरान ने दक्षिण कोरिया का तेल टैंकर जब्त करने की बात स्वीकार की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: January 4, 2021 1:38 pm IST

दुबई, चार जनवरी (एपी) ईरान के सरकारी टीवी चैनल ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की है कि तेहरान ने होरमुज जलडमरूमध्य क्षेत्र में दक्षिण कोरिया का झंडा लगा हुआ तेल टैंकर जब्त किया है।

रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि फारस की खाड़ी एवं जलडमरूमध्य क्षेत्र में ”तेल प्रदूषण” फैलाने के आरोप में ईरानी अधिकारियों ने ”एमटी हंकुक केमी” टैंकर को रोका था।

फार्स संवाद समिति के मुताबिक, ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड नौसेना बल ने पोत को जब्त किया।

 ⁠

सैटेलाइट डाटा के मुताबिक, एमटी हंकुक केमी सोमवार दोपहर को बिना स्पष्टीकरण के बांदर अब्बास बंदरगाह पर पहुंच गया। यह पोत सऊदी अरब से चलकर संयुक्त अरब अमीरात में फजैरा को जा रहा था।

इस संबंध में पोत के मालिकों से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी है।

एपी शफीक नीरज

नीरज


लेखक के बारे में