ईरान ने निरीक्षकों के परमाणु स्थलों की तस्वीरें हासिल करने पर लगाई रोक

ईरान ने निरीक्षकों के परमाणु स्थलों की तस्वीरें हासिल करने पर लगाई रोक

  •  
  • Publish Date - May 23, 2021 / 06:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

तेहरान, 23 मई (एपी) ईरान की संसद के अध्यक्ष ने रविवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय निरीक्षक देश के परमाणु स्थलों की तस्वीरें अब हासिल नहीं कर पाएंगे।

उनके इस बयान से विश्व शक्तियों के साथ तेहरान के परमाणु समझौते को बचाने के विएना के कूटनीतिक प्रयासों के बीच तनाव बढ़ सकता है।

ईरान की संसद के अध्यक्ष मोम्मद बाघेर कलीबाफ ने रविवार को ये टिप्पणियां की जिन्हें सरकारी टेलीविजन ने प्रसारित किया।

कलीबाफ ने कहा, ‘‘इस संबंध में और तीन महीने की समयसीमा खत्म होने की अवधि के आधार पर निश्चित तौर पर अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के पास 22 मई से तस्वीरें हासिल करने का अधिकार नहीं होगा।’’

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने कहा था कि उसके महा निदेशक विएना में रविवार को पत्रकारों को संबोधित करेंगे। संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।

एपी गोला मानसी

मानसी