ईरान यूरेनियम का संवर्द्धन और भंडारण जारी रखे हुए है : संयुक्त राष्ट्र एजेंसी

ईरान यूरेनियम का संवर्द्धन और भंडारण जारी रखे हुए है : संयुक्त राष्ट्र एजेंसी

ईरान यूरेनियम का संवर्द्धन और भंडारण जारी रखे हुए है : संयुक्त राष्ट्र एजेंसी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: November 11, 2020 7:23 pm IST

विएना, 11 नवंबर (एपी) संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी ने बुधवार को कहा कि ईरान विश्व शक्तियों के साथ हुए समझौते में तय सीमा से कहीं ज्यादा मात्रा में कम संवर्द्धित यूरेनियम एकत्र कर रहा है, साथ ही उसे और शुद्ध बनाने के लिए उसका संवर्द्धन कर रहा है।

इंटरनेशनल एटॉमिक एंनर्जी एजेंसी ने अपने सदस्य देशों को सौंपे गए गोपनीय दस्तावेज में यह कहा है कि दो नवंबर तक ईरान ने 2,442.9 किलोग्राम कम संवर्द्धित यूरोनियम का भंडारण किया है जो 24 अगस्त को प्राप्त सूचना 2,105.4 किलोग्राम से ज्यादा है।

एसोसिएटेड प्रेस (एपी) ने इस दस्तावेज की प्रति देखी है।

 ⁠

गौरतलब है कि ईरान ने 2015 में अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, चीन और रूस के साथ परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किया था। इसके तहत ईरान को सिर्फ 202.8 किलोग्राम यूरेनियम रखने का अधिकार है।

एपी अर्पणा शफीक


लेखक के बारे में