Iran hangs Mossad spy: भीषण युद्ध के बीच ईरान ने मोसाद के जासूस को फांसी पर लटकाया.. बड़े पैमाने पर जारी है संदिग्धों की गिरफ्तारी

कई सालों तक अबू अली को नसरल्लाह के अधिकतर सार्वजनिक कार्यक्रमों में उनके पीछे देखा जाता था। सितंबर में बेरूत के एक उपनगर में इजराइली हवाई हमले में नसरल्लाह के मारे जाने के बाद, उनके अंगरक्षक को बेरूत में उनकी कब्र की देखभाल का जिम्मा सौंपा गया। हिजबुल्ला के अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि अबू अली की मौत शनिवार सुबह हुई।

Iran hangs Mossad spy: भीषण युद्ध के बीच ईरान ने मोसाद के जासूस को फांसी पर लटकाया.. बड़े पैमाने पर जारी है संदिग्धों की गिरफ्तारी

Iran executes convicted Mossad spy || Image- Al Arabiya file

Modified Date: June 22, 2025 / 11:38 am IST
Published Date: June 22, 2025 11:37 am IST
HIGHLIGHTS
  • ईरान ने मोसाद जासूस को दी फांसी की सजा।
  • ट्रंप का दावा: ईरान के परमाणु ठिकाने नष्ट किए।
  • हिजबुल्ला नेता का अंगरक्षक अबू अली खलील मारा गया।

Iran executes convicted Mossad spy: तेहरान: इजरायल की झूफिया एजेंसी मोसाद जके लिए जासूसी करने के आरोप में ईरान ने शनिवार को एक जासूस को फांसी की सजा दे दी है। ईरान के कोर्ट ने आरोपी को सजा दिए जाने का आदेश दिया था। बता दें कि, दोनों ही देशों के बीच आज दसवें दिन भी लड़ाई जारी रही।

Read More: Earthquake in Japan: सुनामी की भविष्यवाणी के बीच समुद्र में आया शक्तिशाली भूकंप.. रिक्टर स्केल पर रही इतनी तीव्रता, दहशत में लोग 

न्यायपालिका की मिज़ान ऑनलाइन वेबसाइट के मुताबिक़, “माजिद मोसायेबी को आज सुबह फांसी दे दी गई, जब वह आपराधिक प्रक्रिया की पूरी प्रक्रिया से गुज़र रहा था और सुप्रीम कोर्ट ने उसकी सज़ा की पुष्टि की थी।” साथ ही उसने यह भी कहा कि वह “मोसाद को संवेदनशील जानकारी” देने की कोशिश कर रहा था। ईरानी अधिकारियों ने 13 जून को हुए हमले के बाद से इजरायल के लिए जासूसी करने के संदेह में कई लोगों को गिरफ़्तार किया है।

 ⁠

जंग में अमेरिका की एंट्री

दूसरी ओर, इजरायल और ईरान के बीच जारी जंग में अब संयुक्त राज्य अमेरिका भी शामिल हो गया है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिका के हमलों में ईरान के प्रमुख परमाणु ठिकाने ‘‘पूरी तरह से नष्ट’’ हो गए हैं।

Image

Iran executes convicted Mossad spy:  ट्रंप ने शनिवार रात ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में यह टिप्पणी की। इससे पहले उन्होंने कहा था कि अमेरिकी सेना ने ईरान में तीन प्रमुख परमाणु केंद्रों पर हमले किए हैं।

साथ ही राष्ट्रपति ने ईरान को अमेरिका के विरुद्ध जवाबी हमले के खिलाफ चेतावनी दी और कहा कि ईरान को यह तय करना है कि उसे शांति चाहिए या त्रासदी।

नेतन्याहू ने किया अमरीका का स्वागत

दूसरी तरफ इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर हमले करने के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के लिए उनकी सराहना की है। नेतन्याहू ने ट्रंप को एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने का आपका साहसिक निर्णय इतिहास बदल देगा…।’’ नेतन्याहू ने कहा कि अमेरिका ने जो किया है वो कोई अन्य देश नहीं कर सकता।

हिजबुल्लाह को बड़ा झटका

Iran executes convicted Mossad spy: इजरायल की तरफ से ईरान पर हुए हवाई हमले में हिजबुल्ला के दिवंगत नेता हसन नसरल्लाह की सुरक्षा के प्रमुख रहे अबू अली खलील भी मारे गए। हिजबुल्ला के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अबू अली खलील, जिसे अबू अली जवाद के नाम से जाना जाता है, की हत्या पड़ोसी इराक से ईरान जाने के बाद की गई।

Read Also: CG Weather Update Today: राजधानी समेत इन इलाकों में बदलेगा मौसम का मिजाज, जमकर बरसेंगे बदरा

कई सालों तक अबू अली को नसरल्लाह के अधिकतर सार्वजनिक कार्यक्रमों में उनके पीछे देखा जाता था। सितंबर में बेरूत के एक उपनगर में इजराइली हवाई हमले में नसरल्लाह के मारे जाने के बाद, उनके अंगरक्षक को बेरूत में उनकी कब्र की देखभाल का जिम्मा सौंपा गया। हिजबुल्ला के अधिकारी ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि अबू अली की मौत शनिवार सुबह हुई।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown