ईरान के विदेश मंत्री जरीफ ने पाक पीएम इमरान खान से की मुलाकात, सेना प्रमुख बाजवा से अफगान मुद्दे पर की चर्चा

ईरान के विदेश मंत्री जरीफ ने पाक पीएम इमरान खान से की मुलाकात, सेना प्रमुख बाजवा से अफगान मुद्दे पर की चर्चा

ईरान के विदेश मंत्री जरीफ ने पाक पीएम इमरान खान से की मुलाकात, सेना प्रमुख बाजवा से अफगान मुद्दे पर की चर्चा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: November 11, 2020 7:05 pm IST

इस्लामाबाद, 11 नवंबर (भाषा) ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने बुधवार को पाकिस्तान के शीर्ष असैन्य और सैन्य नेतृत्व से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर आए जरीफ ने प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की। खान ने कहा कि पाकिस्तान और ईरान के बीच करीबी संबंध रहे हैं और दोनों देशों को ‘‘परस्पर हितों के लिए द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाना चाहिए।’’

प्रधानमंत्री खान ने द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक संबंधों पर खास ध्यान देते हुए द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और क्षेत्र के विकास के लिए साथ मिलकर काम करने की जरुरत पर भी बल दिया।

 ⁠

ये भी पढ़ें- ईरान यूरेनियम का संवर्द्धन और भंडारण जारी रखे हुए है : संयुक्त राष्…

खान ने अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता पर भी चर्चा की और कहा कि अफगान संघर्ष का कोई सैन्य समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में शांति से पूरे क्षेत्र को लाभ होगा और इससे व्यापार तथा आर्थिक सहयोग के नए रास्ते खुलेंगे।

ये भी पढ़ें- बाल यौन उत्पीड़न के वैश्विक नेटवर्क का पर्दाफाश

खान ने कोविड-19 के कारण ईरान में हुई मौतों पर शोक जताया। उन्होंने महामारी को नियंत्रित करने के लिए पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदमों जैसे ‘‘स्मार्ट लॉकडाउन’’ और अन्य अनुभव जरीफ के साथ साझा किए।

जरीफ ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से भी मुलाकात की और अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया सहित परस्पर हित के तथा क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की।

 


लेखक के बारे में