जून में इजराइल के हमलों के बाद ईरान ने नयी सर्वोच्च राष्ट्रीय रक्षा परिषद गठित की
जून में इजराइल के हमलों के बाद ईरान ने नयी सर्वोच्च राष्ट्रीय रक्षा परिषद गठित की
तेहरान, चार अगस्त (एपी) ईरान ने इजराइल और अमेरिका द्वारा जून में किये गए हमलों के बाद एक नई रक्षा परिषद गठित की है। ईरान की सरकारी मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सरकारी मीडिया की खबर में कहा गया है कि ईरान की शीर्ष सुरक्षा संस्था, सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने सर्वोच्च राष्ट्रीय रक्षा परिषद की स्थापना का निर्णय लिया है, जिसका नेतृत्व राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन करेंगे।
खबर के अनुसार, परिषद रक्षात्मक योजनाओं पर काम करेगी और ईरान की सशस्त्र सेनाओं की क्षमताओं में सुधार करेगी। इसके सदस्यों में संसद के अध्यक्ष, न्यायपालिका के प्रमुख और सैन्य शाखाओं एवं संबंधित मंत्रालयों के प्रमुख शामिल होंगे।
ऐसी उम्मीद है कि इस परिषद के सदस्यों में रक्षा, खुफिया और विदेश मंत्रालय भी शामिल होंगे, हालांकि रिपोर्ट में इसका विवरण नहीं दिया गया है।
ईरान का यह निर्णय इजराइल और अमेरिका के बीच 12 दिनों तक चले हवाई युद्ध के बाद आया है, जिसमें सैन्य प्रमुखों और कमांडरों सहित लगभग 1,100 लोग मारे गए थे। ईरान के प्रमुख परमाणु प्रतिष्ठानों पर हवाई हमलों के तुरंत बाद से ही युद्धविराम लागू है।
ईरान और इराक के बीच 1980 के दशक के युद्ध के दौरान ईरान में भी इसी प्रकार की परिषद थी। उस युद्ध में दोनों पक्षों के लगभग 10 लाख लोग हताहत हुए थे।
एपी प्रशांत सुरेश
सुरेश

Facebook



