ईरान: तुर्की के निकट झड़प में रिवॉल्यूशनरी गार्ड बलों ने सात चरमपंथियों को मार गिराया

ईरान: तुर्की के निकट झड़प में रिवॉल्यूशनरी गार्ड बलों ने सात चरमपंथियों को मार गिराया

ईरान: तुर्की के निकट झड़प में रिवॉल्यूशनरी गार्ड बलों ने सात चरमपंथियों को मार गिराया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 pm IST
Published Date: May 12, 2021 3:01 am IST

तेहरान, 12 मई (एपी) ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड बलों ने मंगलवार को तुर्की की सीमा से सटे देश के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में सात चरमपंथियों को मार गिराया।

ईरान की सरकारी आईआरएनए समाचार एजेंसी ने बताया कि इस दौरान बल के दो सदस्यों की भी मौत हो गई।

एजेंसी ने बताया कि ‘‘आतंकवादियों का एक समूह’’ तुर्की से अवैध तरीके से ईरान में दाखिल हुआ था। यह झड़प ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के सलमास शहर में दोपहर के वक्त हुई।

 ⁠

इस क्षेत्र में ईरान के बलों की कुर्द अलगाववादियों तथा इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकवादियों के साथ झड़प होती रहती हैं।

एपी

मानसी सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में