ईरान ने अपने राजनयिक मिशनों पर हमले के मद्देनजर अफगानिस्तान के दूत को तलब किया |

ईरान ने अपने राजनयिक मिशनों पर हमले के मद्देनजर अफगानिस्तान के दूत को तलब किया

ईरान ने अपने राजनयिक मिशनों पर हमले के मद्देनजर अफगानिस्तान के दूत को तलब किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : April 12, 2022/7:58 pm IST

तेहरान, 12 अप्रैल (एपी) ईरान ने अफगानिस्तान में अपने राजयनिक मिशनों पर हमलों के एक दिन बाद मंगलवार को अफगान दूत को तलब किया। ईरान के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।

खबरों के मुताबिक, सोमवार को काबुल स्थित ईरान के दूतावास और हेरात में ईरानी वाणिज्यिक दूतावास पर हुए हमले के संबंध में, ईरान के विदेश मंत्रालय ने अफगान राजनयिक को तलब किया। हेरात में ईरान के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया था, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने ईरान के राजनयिक मिशनों पर पथराव किया था।

हेरात में आक्रोशित अफगान प्रदर्शनकारियों ने वाणिज्यिक दूतावास पर पत्थर फेंके थे। मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान के तालिबान शासकों को दूतावास की सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त करना चाहिए।

ईरान ने कहा कि अफगानिस्तान में उसके दूतावासों ने अगली सूचना मिलने तक काम करना बंद कर दिया है। सोमवार को मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खातिबजादेह ने कहा था कि ईरान के दूतावासों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए तालिबान को और अधिक कार्रवाई करने की जरूरत है।

मंगलवार को बाद में ईरान के मिशनों को फिर से खोल दिया गया।

एपी जोहेब पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)