ईरान से मेरी जान को खतरा : नरगिस मोहम्मदी

ईरान से मेरी जान को खतरा : नरगिस मोहम्मदी

ईरान से मेरी जान को खतरा : नरगिस मोहम्मदी
Modified Date: July 11, 2025 / 09:49 pm IST
Published Date: July 11, 2025 9:49 pm IST

दुबई, 11 जुलाई (एपी) ईरान की सुरक्षा एजेंसियों ने नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी की जान को खतरा बताया है। यह खतरा इजराइल के साथ ईरान के युद्ध के बाद पैदा हुआ है। नॉर्वे की नोबेल समिति और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को यह बात कही।

नॉर्वे की नोबेल समिति के मुताबिक मोहम्मदी ने कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकियां उनके वकील और अन्य अप्रत्यक्ष माध्यमों से मिली हैं क्योंकि उन्होंने (मोहम्मदी) ने इस्लामिक गणराज्य के धर्मतंत्र, महिला अधिकारों और अन्य मुद्दों पर सार्वजनिक बयान जारी रखे हैं।

नोबेल समिति ने कहा, ‘‘उनके (मोहम्मदी) अपने शब्दों में, स्पष्ट संदेश यह है कि उन्हें शासन के एजेंटों द्वारा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से ‘शारीरिक रूप से समाप्त करने’ की धमकी दी गई है।’’

 ⁠

नोबेल पुरस्कार विजेता की वकालत करने वाली फ्री नरगिस गठबंधन संचालन समिति ने कहा कि ये धमकियां ईरान के खुफिया मंत्रालय की ओर से आई हैं।

ईरान की सरकार ने मोहम्मदी की हालिया टिप्पणियों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, तथा न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन ने भी टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया है।

एपी रवि कांत रवि कांत माधव

माधव


लेखक के बारे में