ईरान पर हमले के बाद ISIS ने दी सऊदी अरब पर हमले की धमकी
ईरान पर हमले के बाद ISIS ने दी सऊदी अरब पर हमले की धमकी
दुबई। ईरान पर हमला करने वाले आतंकी संगठन आईएस ने अब सऊदी अरब को हमले की धमकी दी है। एक वीडियों में आईएस के लड़ाकों ने कहा है कि शिया ईरान पर हमला हो गया अब सऊदी अरब में अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह जारी की है। आईएस को युन्नी आतंकी संगठन माना जाता है। वीडियो में उसके लड़ाकों ने कहा हम किसी का हुकुम नहीं मानते हम अल्ला के बंदे है, हम उसी के दूत है, उसी का कहा मनते है। उन्होने कहा मह ईरान या अरब प्रायद्वीप के लिए नहीं लड़ रहे। आईएस ने सीरिय और इराक के बड़े हिस्से पर कब्जा कर रखा है।

Facebook



