ईरान ने मिसाइलों की बौछार की, जॉर्डन और मध्य इजराइल में सायरन सुने गए

ईरान ने मिसाइलों की बौछार की, जॉर्डन और मध्य इजराइल में सायरन सुने गए

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 02:01 PM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 02:01 PM IST

तेल अवीव, 23 जून (एपी) इजराइल की सेना ने कहा कि सोमवार सुबह ईरान से इजराइल की ओर मिसाइलों की बौछार की गई।

इजराइली सेना ने बाद में कहा कि ईरान ने अतिरिक्त बमबारी की।

जॉर्डन और मध्य इजराइल में सायरन बजाए गए।

इस बीच, सशस्त्र बलों के कर्मचारियों के संयुक्त प्रमुख, ईरानी जनरल अब्दुलरहीम मौसवी ने सोमवार को अमेरिका को चेतावनी दी कि उसके हमलों ने ईरानी सशस्त्र बलों को ‘अमेरिकी हितों और उसकी सेना के खिलाफ कार्रवाई करने’ की ‘खुली छूट’ दे दी है।

मौसवी ने कहा कि रविवार को ईरानी परमाणु स्थलों पर अमेरिकी हवाई हमलों के बाद ईरान ऐसा करने में संकोच नहीं करेगा।

उन्होंने अमेरिकी हमले को ईरान की संप्रभुता का उल्लंघन, देश में इजराइली युद्ध में प्रवेश करने और देश पर आक्रमण करने के समान बताया।

सरकारी इरना समाचार एजेंसी ने मौसवी के बयान के बारे में खबर जारी की।

एपी वैभव मनीषा

मनीषा