ईरान के प्रधान न्यायाधीश इब्राहिम रईसी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिये नामांकन कराया
ईरान के प्रधान न्यायाधीश इब्राहिम रईसी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिये नामांकन कराया
दुबई, 15 मई (एपी) ईरान के प्रधान न्यायाधीश इब्राहिम रईसी ने शनिवार को देश के राष्ट्रपति चुनाव के लिये नामांकन कराया। कट्टरपंथी मौलाना रईसी 1988 में हजारों कैदियों को सामूहिक फांसी से संबंधित एक समिति का हिस्सा थे।
रईसी ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई (82) के संभावित उत्तराधिकारी के तौर पर खुद का नामांकन कराया है। हालांकि कुछ प्रमुख लोगों का कहना है कि वह इस दौड़ में आगे नहीं बढ़ पाएंगे।
वहीं, उनके नामांकन से पता चलता है कि 2017 में भी उन्होंने इस पद को लेकर रुचि दिखाई थी, लेकिन असफल रहे थे।
खामनेई से उनकी करीबी और भ्रष्टाचार रोधी मुहिम में हिस्सा लेने पर हासिल हुई लोकप्रियता चुनाव में उन्हें फायदा पहुंचा सकती है। विशेषज्ञों पहले ही कह चुके हैं कि कट्टरपंथियों को चुनाव में थोड़ा लाभ मिलता है।
नामांकन से पहले एक बयान में रईसी ने राष्ट्रपति बनने पर ”गरीबी, भ्रष्टाचार और भेदभाव” के खिलाफ लड़ाई लड़ने का वादा किया।
साल 2017 के राष्ट्रपति चुनाव में रईसी को 1 करोड़ 16 लाख वोट मिले थे। खामनेई ने 2019 में उन्हें देश का प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया था।
एपी जोहेब पवनेश
पवनेश

Facebook



