परमाणु कार्यक्रम को लेकर खुद पर निशाना साधे जाने पर भड़के ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी

परमाणु कार्यक्रम को लेकर खुद पर निशाना साधे जाने पर भड़के ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी

परमाणु कार्यक्रम को लेकर खुद पर निशाना साधे जाने पर भड़के ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: June 9, 2021 12:42 pm IST

तेहरान, नौ जून (एपी) ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बीती रात राष्ट्रपति चुनाव परिचर्चा के दौरान खुद पर निशाना साधे जाने के बाद बुधवार को अपना बचाव करते हुए कहा कि उनके आचोलक सत्ता के प्रेम में सब कुछ भूल चुके हैं।

मंगलवार को हुई दूसरी राष्ट्रपति चुनाव परिचर्चा के दौरान कट्टरपंथी उम्मीदवारों ने 2015 के ईरान के परमाणु समझौते को लेकर रूहानी की ”आशा” का मजाक उड़ाया था। रूहानी ने बुधवार को डिजिटल कैबिनेट बैठक के दौरान कट्टरपंथियों पर निशाना साधा। इस दौरान वह काफी आक्रोशित नजर आए।

रूहानी के नेतृत्व में ईरान ने दुनिया के शक्तिशाली देशों के साथ 2015 में परमाणु समझौता किया था। इसके तहत ईरान को खुद पर लगे प्रतिबंधों में छूट के बदले अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित करना था, लेकिन 2018 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश को इस समझौते से बाहर निकाल लिया, जिसके बाद यह समझौता खटाई में पड़ गया। साथ ही ईरान की पहले से खराब अर्थव्यवस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की बिक्री बंद होने, महंगाई बढ़ने और मुद्रा के कमजोर होने से और खस्ताहाल हो गई।

 ⁠

रूहानी ने कहा कि परमाणु समझौते की आलोचना करने वाले कट्टरपंथियों को बताना चाहिये कि क्या वे पाबंदियों में छूट के बदले समझौते को रद्द करने का समर्थन करते।

राष्ट्रपति ने कहा, ”मान लीजिये कि यदि आपके सामने ऐसी पेशकश की जाती तो क्या आप उसे स्वीकार करते।”

इससे पहले, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार इब्राहिम रियासी ने मंगलवार को कहा था कि इन दमनकारी पाबंदियों को खत्म किया जाना चाहिये। रियासी ने कहा कि उन्होंने परमाणु समझौते को वापस लिये जाने का समर्थन किया था।

ईरान में 18 जून को चुनाव होना है। देश में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 90 लाख है।

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में