ईरान के सर्वोच्च नेता ने ‘दंगाइयों पर सख्ती’ की बात कही, मृतक संख्या कम से कम 10 हुई

ईरान के सर्वोच्च नेता ने ‘दंगाइयों पर सख्ती’ की बात कही, मृतक संख्या कम से कम 10 हुई

  •  
  • Publish Date - January 3, 2026 / 05:01 PM IST,
    Updated On - January 3, 2026 / 05:01 PM IST

दुबई, तीन जनवरी (एपी) ईरान के सर्वोच्च नेता ने शनिवार को देश में अशांति उत्पन्न करने वाले विरोध प्रदर्शनों पर कहा कि ‘दंगाइयों पर सख्ती करनी होगी।’ सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई की ये टिप्पणियां एक सप्ताह से जारी प्रदर्शनों के प्रति अधिकारियों को अधिक आक्रामक रुख अपनाने की अनुमति देने का संकेत प्रतीत होती है।

इन विरोध प्रदर्शनों की वजह देश की कमजोर अर्थव्यवस्था है क्योंकि ईरान की मुद्रा ‘रियाल’ का मूल्य गिर गया है। फिलहाल एक अमेरिकी डॉलर लगभग 14 लाख रियाल के बराबर है।

एपी

संतोष पवनेश

पवनेश