Mami Bhanja ki Love Story: मामा गए दुबई तो मामी को लेकर फरार हो गया हाई स्कूल पास भांजा, तीन साल की बेटी पूछ रही- घर कब आएगी मां

Mami Bhanja ki Love Story: मामा गए दुबई तो मामी को लेकर फरार हो गया हाई स्कूल पास भांजा, तीन साल की बेटी पूछ रही- घर कब आएगी मां

  •  
  • Publish Date - January 5, 2026 / 09:41 AM IST,
    Updated On - January 5, 2026 / 09:41 AM IST

Mami Bhanja ki Love Story: मामा गए दुबई तो मामी को लेकर फरार हो गया हाई स्कूल पास भांजा, तीन साल की बेटी पूछ रही- घर कब आएगी मां / Image: X

HIGHLIGHTS
  • दो साल से भांजे से साथ रिलेशनशीप में थी मामी
  • 10 लाख रुपये नकद और कीमती जेवर लेकर भागी मामी
  • तीन साल की मासूम बच्ची को पीछे छोड़ गई

देवरिया: Mami Bhanja ki Love Story जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक महिला अपने हाई स्कूल पास भांजे से इश्क लड़ा बैठी और उसे लेकर फरार हो गई। बताया जा रहा है कि फरार महिला की एक तीन साल की बेटी जिसे छोड़कर वो फरार हो गई। महिला के फरार होने की जानकारी पति को तब लगी जब वो 4 दिन बाद घर पहुंचा। फिलहाल पति ने पत्नी के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने केस जांच शुरू कर दी है।

भांजे के साथ फरार हुई पत्नी

Mami Bhanja ki Love Story मिली जानकारी के अनुसार मामला सोहनपुर गांव का है, जहां रहने वाले मन्नू की शादी कुछ साल पहले पूजा से हुई थी। शादी के कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक चला, लेकिन जैसे ही मन्नू अपने काम पर दुबई लौटा उसकी पूजा पास ही में रहने वाले भांजे चंदन से इश्क लड़ा बैठी। दोनों के मोहब्बत की कहानी जब मन्नू को पता चली तो उसने दोनों को समझाया, लेकिन वो नहीं मानें। पिछले दो साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। मन्नू की मानें तो एक बार उसके बड़े भाई ने दोनों को सदिग्ध हालत में पकड़ लिया था, लेकिन समाज और परिवार के डर से दोनों को समझाकर बात दबा दी थी।

संदिग्ध हालत में पकड़ाए थे मामी-भांजा

परिवार की समझाइश के बाद भी चंदन और पूजा के बीच प्रेम प्रसंग लगातार जारी रहा। पूजा अपने सोशल मीडिया पर भी चंदन के साथ तस्वीरें पोस्ट करती थी, जिसे लेकर भी आपत्ति जताई गई थी। वहीं, 24 दिसंबर को जब मन्नू दुबई से लौटा तो पाया कि पूजा चंदन के साथ फरार हो गई है और बेटी को परिवार के पास छोड़ दी है। मन्नू ने मामले की शिकायत करते हुए पुलिस को ये भी बताया कि उसके घर से पूजा ने 10 लाख रुपए और गहने भी गायब कर दिए हैं।

दोनों की तलाश में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला और युवक के मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन वाराणसी और दिल्ली के बीच ट्रैक की गई थी, जिसके बाद से उनके मोबाइल स्विच ऑफ हैं। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। वहीं, पुलिस लगातार पूजा के परिजनों से भी बात कर मामले की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें

देवरिया की यह घटना किस गांव की है?

यह मामला देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर गांव का है।

महिला ने घर से भागते समय क्या-क्या साथ लिया?

पति मन्नू गुप्ता के अनुसार, उसकी पत्नी घर से 10 लाख रुपये नकद और भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हुई है।

क्या पति को पत्नी के प्रेम-प्रसंग के बारे में पहले से पता था?

हाँ, पति का दावा है कि उसे पिछले दो साल से इस अफेयर के बारे में पता था और उसने कई बार पूजा को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं मानी।

मासूम बच्ची की वर्तमान स्थिति क्या है?

तीन साल की बेटी अपनी मां के लिए लगातार रो रही है। घर के माहौल को देखते हुए मन्नू ने उसे फिलहाल एक रिश्तेदार के घर भेज दिया है।

पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई कर रही है?

बनकटा थाना प्रभारी विशाल कुमार उपाध्याय के अनुसार, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस महिला और युवक की तलाश कर रही है, उनके मिलने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।