Donald Trump Tariffs News: डोनाल्ड ट्रम्प ने फिर दी भारत को धमकी.. प्रधानमंत्री मोदी को बताया “अच्छा इंसान”.. सुनें अमेरिकी राष्ट्रपति का बयान

Donald Trump Tariffs News: व्हाइट हाउस द्वारा जारी किए गए ऑडियो में डोनाल्ड ट्रम्प को एयर फोर्स वन में पत्रकारों से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यदि रूसी तेल खरीद के मामले को उनकी संतुष्टि के अनुसार हल नहीं किया जाता है, तो वह भारत पर टैरिफ "जल्दी" बढ़ा सकते हैं।

  •  
  • Publish Date - January 5, 2026 / 09:32 AM IST,
    Updated On - January 5, 2026 / 10:08 AM IST

Donald Trump Tariffs News || Image- ANI News File

HIGHLIGHTS
  • रूसी तेल पर भारत को टैरिफ चेतावनी
  • ट्रंप ने मोदी को बताया अच्छा इंसान
  • व्हाइट हाउस ने जारी किया ऑडियो

Donald Trump Tariffs News: वाशिंगटन: वेनेजुएला के साथ विवाद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी तेल खरीदने पर भारत पर टैरिफ लगाने की धमकी फिर से दी है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “अगर भारत रूसी तेल के मुद्दे पर मदद नहीं करता है, तो हम उस पर टैरिफ बढ़ा सकते हैं।” हालांकि, उन्होंने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “एक अच्छे इंसान हैं” और भारत “मुझे खुश करना चाहते थे।”

व्हाइट हाउस ने जारी किया ऑडियो

ट्रम्प ने कहा, “असल में वे मुझे खुश करना चाहते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं। वे नेक इंसान हैं। उन्हें पता था कि मैं खुश नहीं हूं। मुझे खुश करना उनके लिए ज़रूरी था। वे व्यापार करते हैं और हम उन पर बहुत जल्दी टैरिफ बढ़ा सकते है।”

Donald Trump Tariffs News: व्हाइट हाउस द्वारा जारी किए गए ऑडियो में डोनाल्ड ट्रम्प को एयर फोर्स वन में पत्रकारों से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यदि रूसी तेल खरीद के मामले को उनकी संतुष्टि के अनुसार हल नहीं किया जाता है, तो वह भारत पर टैरिफ “जल्दी” बढ़ा सकते हैं।

इसी बीच, डोनाल्ड ट्रंप के साथ मौजूद अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने पत्रकारों से कहा कि भारत अमेरिका की मांगों पर काम कर रहा है। उन्होंने दावा किया, “मैं एक महीने पहले भारतीय राजदूत के घर गया था और वे सिर्फ इस बारे में बात करना चाहते थे कि भारत रूस से कम तेल खरीद रहा है। उन्होंने मुझसे राष्ट्रपति से 25% टैरिफ हटाने के लिए कहने को कहा।”

इन्हें भी पढ़ें:- 

Q1. डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को टैरिफ की धमकी क्यों दी?

रूस से तेल खरीद कम न करने पर ट्रंप ने भारत पर टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी

Q2. ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में क्या कहा?

ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को अच्छा इंसान बताते हुए कहा कि वे उन्हें खुश करना चाहते थे

Q3. व्हाइट हाउस ऑडियो में क्या कहा गया?

ऑडियो में ट्रंप ने रूसी तेल मुद्दे पर असंतोष और टैरिफ जल्द बढ़ाने की बात कही