ईरान के शीर्ष नेता ने यूरेनियम संवर्धन पर अमेरिका के रुख को खारिज किया

ईरान के शीर्ष नेता ने यूरेनियम संवर्धन पर अमेरिका के रुख को खारिज किया

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2025 / 12:15 AM IST
,
Published Date: May 21, 2025 12:15 am IST

तेहरान, 20 मई (एपी) ईरान के सर्वोच्च नेता ने देश के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका द्वारा की गई आलोचना पर पलटवार करते हुए मंगलवार को कहा कि यूरेनियम संवर्धन के लिए तेहरान को किसी की इजाजत की जरूरत नहीं है। उन्होंने अमेरिकी बयानों को ‘‘बकवास’’ बताया।

अयातुल्ला अली खामेनेई ने दिवंगत राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘वे कहते हैं, हम ईरान को यूरेनियम संवर्धन की अनुमति नहीं देंगे। यह बहुत गलत है। ईरान में कोई भी उनकी अनुमति का इंतजार नहीं कर रहा है। इस्लामिक गणराज्य की अपनी नीतियां और रुख हैं और वह उन पर कायम रहेगा।’’

खामेनेई की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब ईरान और अमेरिका के बीच परोक्ष रूप से वार्ता कथित तौर पर जारी है, हालांकि उन्होंने इसके परिणाम के बारे में संदेह व्यक्त किया।

एपी खारी संतोष

संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)