दुबई, 15 फरवरी (एपी) ईरान के उपराष्ट्रपति ने तेहरान विश्वविद्यालय के छात्रावास के सामने चोरी के दौरान एक छात्र की हुई हत्या की जांच का शनिवार को आदेश दिया। देश की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।
ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ की खबर के अनुसार, उपराष्ट्रपति मोहम्मद रजा आरिफ ने सुरक्षा अधिकारियों को मामले की ‘‘तुरंत’’ जांच करने का आदेश दिया है।
आरिफ ने यह आदेश ऐसे समय में दिया है, जब तेहरान विश्वविद्यालय के छात्रों ने इस घटना के बाद छात्रावास में अधिक सुरक्षा उपायों की मांग करते हुए एक दिन पहले प्रदर्शन किया था।
सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो के अनुसार, विश्वविद्यालय में हो रहा प्रदर्शन कुछ समय के लिए हिंसा में बदल गया, जिसके बाद पुलिस ने छात्रावास के द्वार पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया। हालांकि, समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने ‘‘शर्म करो’’ के नारे लगाए और छात्रावास और उसके आसपास के क्षेत्रों में अधिक सुरक्षा उपायों की मांग की तथा चोरी की घटनाओं की भी शिकायत की।
तेहरान विश्वविद्यालय के छात्रावास के सामने दो अज्ञात लुटेरों ने ‘बिजनेस एडमिंस्ट्रेशन’ की पढ़ाई करने वाले छात्र आमिर मोहम्मद खालेगी का बुधवार को बैग चुराने के दौरान उस पर चाकू से वार किया था, जिसके बाद पीड़ित की अस्पताल में मौत हो गई थी।
अधिकारियों द्वारा एक ‘‘विशेष’’ आदेश दिए जाने के बाद छात्रों ने शुक्रवार देर रात प्रदर्शन खत्म कर दिया।
एपी प्रीति सुभाष
सुभाष