Crown Prince Al Hussein Drives PM Modi: ये वीडियो देखा क्या? जॉर्डन के प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला और पीएम मोदी निकले ड्राइव पर, खुद युवराज ने ड्राइव की कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा से जुड़ी एक खास तस्वीर सामने आई है, जिसने अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में नई चर्चा छेड़ दी है।

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 02:43 PM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 02:44 PM IST

prince drives pm modi

HIGHLIGHTS
  • क्राउन प्रिंस ने पीएम को ड्राइव किया
  • जॉर्डन म्यूज़ियम तक खास सम्मान
  • अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में अनोखा दृश्य

Crown Prince Al Hussein Drives PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा से जुड़ी एक खास तस्वीर सामने आई है, जिसने अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में नई चर्चा छेड़ दी है। जॉर्डन दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी के लिए वहां क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय ने सम्मान का एक अनोखा उदाहरण पेश किया।

क्राउन प्रिंस ने पीएम को ड्राइव किया

युवराज ने प्रधानमंत्री मोदी को स्वयं कार ड्राइव कराते हुए जॉर्डन संग्रहालय तक पहुंचाया, जो किसी भी विदेशी नेता के लिए बेहद असाधारण और प्रतीकात्मक सम्मान माना जा रहा है। खास बात यह है कि क्राउन प्रिंस अल हुसैन, पैगंबर मोहम्मद की 42वीं पीढ़ी के सीधे वंशज हैं, जिससे यह क्षण ऐतिहासिक महत्व भी रखता है।

प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय यात्रा पर जॉर्डन पहुंचे

प्रधानमंत्री मोदी सोमवार, 15 दिसंबर को किंग अब्दुल्ला द्वितीय के निमंत्रण पर दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर जॉर्डन पहुंचे थे। राजधानी अम्मान पहुंचने पर जॉर्डन के प्रधानमंत्री जाफर हसन ने एयरपोर्ट पर उनका औपचारिक स्वागत किया। इसके बाद अल हुसैनिया पैलेस में किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया, जहां दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों, क्षेत्रीय स्थिरता और वैश्विक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।

भारत-जॉर्डन रिश्तों में नई गर्मजोशी

पीएम मोदी ने अपनी जॉर्डन यात्रा को भारत और जॉर्डन के रिश्तों में एक अहम और सार्थक कदम बताया। उन्होंने कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल इनोवेशन, व्यापार और तकनीकी सहयोग जैसे क्षेत्रों में हुई बातचीत दोनों देशों की साझेदारी की बढ़ती गहराई को दर्शाती है। पीएम मोदी के मुताबिक, नई दिल्ली और अम्मान के बीच संबंध अब केवल कूटनीति तक सीमित नहीं, बल्कि भविष्य की साझा प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

पैगंबर मोहम्मद के 42वें वंशज

जॉर्डन दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी अब इथियोपिया के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां वे प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के निमंत्रण पर पहुंचेंगे। यह उनकी इस अफ्रीकी राष्ट्र की पहली आधिकारिक यात्रा होगी। दौरे के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री ओमान का भी दौरा करेंगे। इस पूरी यात्रा को भारत की वैश्विक कूटनीति में एक मजबूत और रणनीतिक कदम के तौर पर देखा जा रहा है, जिसकी हर तस्वीर और हर मुलाकात अपने आप में एक संदेश दे रही है।

इन्हें भी पढ़ें :-

पीएम मोदी किस देश के दौरे पर थे?

जॉर्डन के आधिकारिक दौरे पर।

पीएम मोदी को कौन ड्राइव कर ले गया?

क्राउन प्रिंस अल हुसैन।

पीएम मोदी को कहां ले जाया गया?

जॉर्डन म्यूज़ियम तक।