मतदाताओं में उदासीनता, हिंसा के बीच इराक में एक दशक में पहली बार हुआ मतदान |

मतदाताओं में उदासीनता, हिंसा के बीच इराक में एक दशक में पहली बार हुआ मतदान

मतदाताओं में उदासीनता, हिंसा के बीच इराक में एक दशक में पहली बार हुआ मतदान

:   Modified Date:  December 16, 2023 / 09:00 PM IST, Published Date : December 16, 2023/9:00 pm IST

बगदाद, 16 दिसंबर (एपी) इराक में शनिवार को प्रांतीय परिषद के नए सदस्यों का चयन करने के लिए मतदान शुरू हुआ। एक दशक में पहली बार हो रहे इस चुनाव के बाद निर्वाचित सदस्य गवर्नर का चयन करेंगे।

इन चुनावों के नतीजों को वर्ष 2025 में होने वाले संसदीय चुनावों के लिए एक संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

शनिवार का मतदान सैन्य तथा सुरक्षा कर्मियों और शिविरों में रहने वाले आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों तक ही सीमित था। वहीं, मुख्य मतदान सोमवार को होगा और इसके नतीजे मंगलवार को घोषित होने की उम्मीद है।

देश के 18 प्रांतों में हो रहे लंबे समय से प्रतीक्षित चुनावों में मतदान कम हुआ और संभावित हिंसा फैलने को लेकर चिंताएं व्यक्त की गईं। शक्तिशाली शिया मौलवी और राजनीतिक नेता मुक्तदा अल-सद्र ने अपने समर्थकों से प्रांतीय चुनावों का बहिष्कार करने का आह्वान करते हुए कहा है कि उनकी भागीदारी एक भ्रष्ट राजनीतिक वर्ग को मजबूत करेगी।

एपी अभिषेक रंजन प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers