इराकी सेना ने अमेरिकी बलों की वापसी के बाद एक अहम ‘एयर बेस’ का नियंत्रण अपने हाथ में लिया

इराकी सेना ने अमेरिकी बलों की वापसी के बाद एक अहम ‘एयर बेस’ का नियंत्रण अपने हाथ में लिया

इराकी सेना ने अमेरिकी बलों की वापसी के बाद एक अहम ‘एयर बेस’ का नियंत्रण अपने हाथ में लिया
Modified Date: January 18, 2026 / 08:41 am IST
Published Date: January 18, 2026 8:41 am IST

बगदाद, 18 जनवरी (एपी) इराकी अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि अमेरिकी बल पश्चिमी इराक स्थित एक ‘एयर बेस’ से पूरी तरह हट गए हैं। यह कदम इस पश्चिम एशियाई सरकार के साथ हुए एक समझौते के तहत उठाया गया है।

वाशिंगटन और बगदाद ने 2024 में इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के खिलाफ लड़ रही अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना को सितंबर 2025 तक इराक से चरणबद्ध तरीके से हटाने पर सहमति जताई थी। इसके तहत अमेरिकी बल उन ठिकानों से हटने वाले थे, जहां वे तैनात थे।

हालांकि, इसके बावजूद अमेरिकी सैन्य सलाहकारों और सहायक कर्मियों की एक छोटी टुकड़ी वहां बनी हुई थी। इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने अक्टूबर में पत्रकारों से कहा था कि मूल समझौते के अनुसार सितंबर तक पश्चिमी इराक के ऐन अल-असद एयर बेस से अमेरिकी बलों की पूर्ण वापसी होनी थी, लेकिन उसके बाद ‘‘सीरिया में हुए घटनाक्रम’’ के कारण वहां 250 से 350 के बीच सलाहकारों और सुरक्षा कर्मियों की एक ‘‘छोटी टुकड़ी’’ बनाए रखना जरूरी हो गया।

 ⁠

अब सभी अमेरिकी कर्मी वहां से जा चुके हैं।

इराकी सेना ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी बलों की वापसी और एयर बेस का पूरा नियंत्रण इराकी सेना द्वारा संभाले जाने के बाद शनिवार को इराकी थलसेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अब्दुल अमीर राशिद याराल्लाह ने वहां विभिन्न सैन्य इकाइयों को कार्य और जिम्मेदारियां सौंपीं।

रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर पुष्टि की कि सभी अमेरिकी बल एयर बेस से जा चुके हैं। अमेरिकी सेना की ओर से इस वापसी पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

बहरहाल, अमेरिकी बल उत्तरी इराक के अर्ध-स्वायत्त कुर्द क्षेत्र और पड़ोसी सीरिया में अपनी मौजूदगी बनाए हुए हैं।

एपी गोला सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में