आयरलैंड-भारत परिषद ने समुदाय पर हमलों के बीच ‘भारत दिवस’ समारोह स्थगित किया

आयरलैंड-भारत परिषद ने समुदाय पर हमलों के बीच ‘भारत दिवस’ समारोह स्थगित किया

आयरलैंड-भारत परिषद ने समुदाय पर हमलों के बीच ‘भारत दिवस’ समारोह स्थगित किया
Modified Date: August 12, 2025 / 07:46 pm IST
Published Date: August 12, 2025 7:46 pm IST

(अदित्य खन्ना)

लंदन, 12 अगस्त (भाषा) आयरलैंड भारत परिषद ने समुदाय के सदस्यों पर हाल ही में हुए हिंसक हमलों के कारण रविवार को डबलिन में आयोजित किये जाने वाले वार्षिक ‘भारत दिवस’ समारोह को स्थगित कर दिया है।

भारत-आयरिश संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए काम कर रही परिषद के सह-अध्यक्ष प्रशांत शुक्ला ने सोमवार को कहा कि आयरलैंड में भारतीयों की सुरक्षा चिंताओं के बीच भारत के स्वतंत्रता दिवस के साथ मनाए जाने वाले इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए यह ‘अनुकूल’ समय नहीं है।

 ⁠

शुक्ला ने हाल के सप्ताहों में हुए हिंसक हमलों के मद्देनजर समुदाय की चिंताओं से अवगत कराने के लिए आयरलैंड के उप-प्रधानमंत्री टानाइस्ट साइमन हैरिस के साथ बैठक के तुरंत बाद कार्यक्रम स्थगित करने की जानकारी दी।

उन्होंने उप प्रधानमंत्री के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने कई मुद्दों पर चर्चा की, विशेष रूप से आयरलैंड में भारतीयों की सुरक्षा पर।’’

शुक्ला ने कहा, ‘‘हम एक घोषणा करना चाहते हैं, क्योंकि हमें लगता है कि इस समय भारत दिवस मनाने के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं। हम स्थिति की समीक्षा करेंगे और नई तारीखों की घोषणा करेंगे।’’

हैरिस ने सोमवार को शुक्ला से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर आयरलैंड में भारतीय समुदाय के ‘बहुत सकारात्मक योगदान’ की सराहना की।

उपप्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैं हाल के हफ्तों में भारतीय समुदाय के कुछ सदस्यों के खिलाफ हिंसा और नस्लवाद के घृणित कृत्यों की कड़ी निंदा करता हूं। मैं आयरलैंड में उनके बेहद सकारात्मक योगदान के लिए भारतीय समुदाय का आभार व्यक्त करना चाहता हूं।’’

आयरलैंड भारत परिषद द्वारा आयरलैंड की राजधानी में फीनिक्स पार्क स्थित फार्मली हाउस और एस्टेट में 2015 से हर साल ‘भारत दिवस’ का आयोजन किया जाता है, जिसमें फेडरेशन ऑफ इंडियन कम्युनिटीज इन आयरलैंड (एफआईसीआई) जैसे सरकारी और सामुदायिक संगठन सहयोग करते हैं।

आयरिश पुलिस की गार्डा नेशनल डायवर्सिटी यूनिट ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्सुक है, क्योंकि यह ‘‘हाल की चिंताओं के मद्देनजर किसी भी प्रकार की सहायता और आश्वासन प्रदान करने’’ का अवसर है।

इस कार्यक्रम में आम तौर पर भारतीय और आयरिश गाने, शास्त्रीय और बॉलीवुड नृत्य, संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल होती हैं, जिनमें फैशन शो और शिल्प बाजार भी शामिल होता है।

शुक्ला ने आयरिश मीडिया से कहा, ‘‘भारत दिवस का मुख्य उद्देश्य मित्रता और स्वतंत्रता का उत्सव है। यह न केवल भारतीय समुदाय द्वारा बल्कि आयरिश समुदाय की ओर से भी मनाया जाता है। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है, लेकिन (भारतीय समुदाय के सदस्य) इसके साथ खड़े हैं क्योंकि यह सही निर्णय है।’’

उन्होंने बताया कि सैकड़ों कलाकार और स्वयंसेवक पूरे वर्ष इस कार्यक्रम की तैयारी करते हैं, लेकिन परिस्थिति ने उन्हें यह ‘बहुत ही कठिन’ निर्णय लेने के लिए मजबूर कर दिया।

भारतीय दूतावास ने एक परामर्श जारी करके अपने नागरिकों से ‘‘व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए उचित सावधानी बरतने और सुनसान इलाकों में जाने से बचने खासकर विषम समय में’’ आग्रह किया है।

दूतावास ने डबलिन में मंगलवार को एक ‘ओपन हाउस’ का आयोजन किया जिसमें भारतीय नागरिकों को अपनी चिंताएं और शिकायतें दर्ज कराने के लिए आमंत्रित किया गया।

केरल की नर्स अनुपा अच्युतन की छह वर्षीय आयरलैंड में जन्मी बेटी निया नवीन पर दक्षिण-पूर्व आयरलैंड के वॉटरफोर्ड में उसके घर के बाहर हमला किया गया। इसी प्रकार होटल में खानसामा लक्ष्मण दास, टैक्सी चालक लखवीर सिंह और उद्यमी और कृत्रिम मेधा विशेषज्ञ डॉ. संतोष यादव पर भी हिंसक हमले हुए जिनकी आयरिश पुलिस जांच कर रही है।

भाषा धीरज नेत्रपाल संतोष

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में