क्या अब भी जिंदा है आतंक का आका ISIS सरगना अबू बक्र-अल बगदादी, क्योंकि अमेरिका ने अपने ड्रोन से बगदादी के मारने की पुष्टि कर दी थी. लेकिन अब बगदादी का नया ऑडियो टेप जारी हुआ है. अमेरिकी खुफिया विभाग ऑडियो की सत्यता की जांच में जुटा हुआ है.
ISIS चीफ बगदादी ने कबूली हार, लड़ाकों को दिया खुद को उड़ा लेने का आदेश
शुरुआती जांच में अमेरिका को ऑडियो के असली होने के संकेत मिले है, ISIS ने 46 मिनट का ऑडियो जारी किया है, जिसमें बगदादी के जिंदा होने का दावा किया गया है।
ISIS चीफ बगदादी को खाने में दिया जहर, हालत गंभीर!
इस ऑडियो में बगदादी अपने आतंकियों से ‘काफिरों का मुकाबला’ करने की अपील कर रहा है। अमेरिका खुफिया विभाग का कहना है कि फिलहाल टेप की जांच जा रही है। सूत्र ने कहा कि इसकी प्रमाणिकता पर शक करने का हमारे पास कोई ठोस कारण नहीं है, लेकिन अब तक इसका सत्यापन नहीं हो पाया है।
वेब डेस्क, IBC24