दमिश्क में चर्च पर हुए घातक हमले में इस्लामिक स्टेट समूह का हाथ : सीरिया

दमिश्क में चर्च पर हुए घातक हमले में इस्लामिक स्टेट समूह का हाथ : सीरिया

दमिश्क में चर्च पर हुए घातक हमले में इस्लामिक स्टेट समूह का हाथ : सीरिया
Modified Date: June 25, 2025 / 02:42 pm IST
Published Date: June 25, 2025 2:42 pm IST

दमिश्क (सीरिया), 25 जून (एपी) सीरिया के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि दमिश्क के पास एक चर्च में घातक बम विस्फोट, इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े एक स्लीपर सेल ने किया था।

प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि इस समूह की योजना एक शिया धार्मिक स्थल पर भी इसी तरह का हमला करने की थी।

रविवार को मार एलियास चर्च पर हुए हमले में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई थी।

 ⁠

नूरीद्दीन अल-बाबा ने पत्रकारों को बताया कि सोमवार को एक दूसरा हमलावर पकड़ा गया, जो दमिश्क के सैय्यदा ज़ैनब उपनगर में स्थित एक शिया दरगाह को निशाना बनाने जा रहा था। यह इलाका इस्लामिक संप्रदाय के कई धार्मिक स्थलों के लिए जाना जाता है।

अल-बाबा ने बताया कि सुरक्षाबलों ने एक तीसरे हमले की साजिश को भी नाकाम किया, जिसमें एक हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर राजधानी में किसी भीड़भाड़ वाले स्थान को निशाना बनाने वाला था।

अल-बाबा ने इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी।

उन्होंने कहा, ‘हमने आईएस के ठिकानों पर छापेमारी की और वहां से हथियारों व विस्फोटकों का ज़खीरा बरामद किया।’

अल-बाबा ने बताया कि दूसरे हमलावर से पूछताछ के बाद सुरक्षाबलों को स्लीपर सेल के सरगना तक पहुंचने में सफलता मिली।

उन्होंने यह भी बताया कि चर्च पर हमला करने वाला व्यक्ति सीरियाई नागरिक नहीं था।

अल-बाबा ने कहा कि स्लीपर सेल का मुखिया मोहम्मद अब्देलिल्लाह अल-जुमैली एक आईएस नेता था, जो उत्तर-पूर्वी सीरिया में फैले अल-होल शिविर से चरमपंथियों को हमलों के लिए भर्ती करने के लिए जिम्मेदार था।

एपी योगेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में