तेहरान पर ‘हवाई श्रेष्ठता’ हासिल की: इजराइल

तेहरान पर 'हवाई श्रेष्ठता' हासिल की: इजराइल

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 03:06 PM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 03:06 PM IST

तेल अवीव, 16 जून (एपी) इजराइल की सेना ने सोमवार को दावा किया कि उसने ईरान की राजधानी पर ‘हवाई श्रेष्ठता’ हासिल कर ली है।

सेना का कहना है कि उसने ईरानी वायु रक्षा और मिसाइल प्रणालियों को इस हद तक कमजोर कर दिया है कि उसके विमान अब बिना किसी बड़े खतरे का सामना किए तेहरान के ऊपर उड़ान भर सकते हैं।

इसमें कहा गया है कि इजराइल अब कहता है कि पश्चिमी ईरान से तेहरान तक के आसमान पर उसका नियंत्रण है।

एपी

शुभम नरेश

नरेश