सूरीनाम की राजधानी परामारिबो में चाकू से हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत

सूरीनाम की राजधानी परामारिबो में चाकू से हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 28, 2025 / 11:49 PM IST,
    Updated On - December 28, 2025 / 11:49 PM IST

परामारिबो (सूरीनाम), 28 दिसंबर (एपी) सूरीनाम की राजधानी परामारिबो के बाहरी इलाके में चाकू से किए गए हमले में बच्चों समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा कि मृतकों में पांच नाबालिग शामिल हैं, जो हमलावर के पड़ोसी थे।

सुरीनाम पुलिस ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि जब पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तो संदिग्ध हमलावर ने उनपर भी हमला करने की कोशिश की। बयान में कहा गया है कि गिरफ्तारी के दौरान हमलवार को चोट आईं और फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है।

एपी जोहेब संतोष

संतोष