इजराइल ने ईरान के अराक भारी जल रिएक्टर पर हमला किया: ईरानी सरकारी टेलीविजन चैनल
इजराइल ने ईरान के अराक भारी जल रिएक्टर पर हमला किया: ईरानी सरकारी टेलीविजन चैनल
दुबई, 19 जून (एपी) इजराइल ने ईरान के अराक भारी जल रिएक्टर पर हमला किया है। ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
चैनल ने बताया कि हमले के बाद ‘‘किसी भी तरह के विकिरण का खतरा नहीं’’ है और हमले से पहले ही केंद्र को खाली करा लिया गया था।
इजराइल ने बृहस्पतिवार सुबह पहले ही चेतावनी दी थी कि वह रिएक्टर पर हमला करेगा और उसने लोगों से क्षेत्र छोड़कर जाने को कहा था।
एपी सिम्मी मनीषा
मनीषा

Facebook



