इजराइल ने पूर्वी यरुशलम में यूएनआरडब्ल्यूए के कार्यालय को ध्वस्त करना शुरू किया

इजराइल ने पूर्वी यरुशलम में यूएनआरडब्ल्यूए के कार्यालय को ध्वस्त करना शुरू किया

इजराइल ने पूर्वी यरुशलम में यूएनआरडब्ल्यूए के कार्यालय को ध्वस्त करना शुरू किया
Modified Date: January 20, 2026 / 03:39 pm IST
Published Date: January 20, 2026 3:39 pm IST

यरुशलम, 20 जनवरी (एपी) फलस्तीनियों को सहायता प्रदान करने वाले मानवीय समूहों पर प्रतिबंधों को कड़ा किए जाने के बीच इजराइल के कर्मचारियों ने पूर्वी यरुशलम में संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय को बुलडोजर से गिराना शुरू किया।

संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने ‘एक्स’ पर कहा कि इजराइली सेना ने संरा कार्यालय के कर्मचारियों के उपकरण जब्त कर लिए और उन्हें शेख जर्राह इलाके में स्थित इमारत से जबरन बाहर निकाल दिया।

पोस्ट में कहा गया, “यह न केवल यूएनआरडब्ल्यूए और उसके परिसर पर अभूतपूर्व हमला है, बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र के विशेषाधिकारों का भी गंभीर उल्लंघन है।’’

 ⁠

इजराइल लंबे समय से यूएनआरडब्ल्यूए की आलोचना करता रहा है, क्योंकि उसका कहना है कि यह फलस्तीन समर्थक है। इजराइल ने समूह पर हमास से संबंध रखने का भी आरोप लगाया है जिसे संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने पूरी तरह से नकार दिया है।

इजराइल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह कार्रवाई उस नए कानून के तहत की गई है जिसके तहत आतंकवादी समूहों और हमास से संबंध रखने के आरोप में संगठन पर प्रतिबंध लगाया गया है। इजराइल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर ने इसे ‘ऐतिहासिक दिन’ बताते हुए कहा कि वह टीम के साथ यूएनआरडब्ल्यूए कार्यालय गए थे।

एपी आशीष प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में