इजराइल ने हिजबुल्ला के वरिष्ठ सदस्य हेथम तब्ताबाई को मार गिराने का दावा किया
इजराइल ने हिजबुल्ला के वरिष्ठ सदस्य हेथम तब्ताबाई को मार गिराने का दावा किया
हरेत हरेक, 23 नवंबर (एपी) इजराइल की सेना ने दावा किया है कि उसने रविवार को बेरूत में किए गए हमले में हिजबुल्ला के वरिष्ठ सदस्य एवं चरमपंथी हेथम तब्ताबाई को मार गिराया है।
सेना ने एक बयान में तब्ताबाई को ईरान समर्थित चरमपंथी समूह का ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ बताया गया है। हिजबुल्ला ने इस दावे पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
तब्ताबाई हिजबुल्ला की विशिष्ट ‘रदवान इकाई’ का नेतृत्व कर चुका था।
अमेरिका ने 2016 में तब्ताबाई को आतंकवादी घोषित करते हुए उसे संगठन की हमलावर इकाई का कमांडर बताया था, जिसने सीरिया और यमन में हिजबुल्ला के विशेष बलों का नेतृत्व किया था। अमेरिका ने उसके बारे में जानकारी देने वाले को 50 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम देने की घोषणा की थी।
एपी धीरज सुरेश
सुरेश

Facebook



