इजराइल ने पेरिस एयर शो में अपने मंडपों के चारों ओर काले रंग की दीवारें खड़ी किये जाने की निंदा की

इजराइल ने पेरिस एयर शो में अपने मंडपों के चारों ओर काले रंग की दीवारें खड़ी किये जाने की निंदा की

इजराइल ने पेरिस एयर शो में अपने मंडपों के चारों ओर काले रंग की दीवारें खड़ी किये जाने की निंदा की
Modified Date: June 16, 2025 / 05:01 pm IST
Published Date: June 16, 2025 5:01 pm IST

पेरिस, 16 जून (एपी) इजराइल के रक्षा मंत्रालय ने ‘पेरिस एयर शो’ में अपने रक्षा उद्योग मंडपों के चारों ओर काले रंग की दीवारें खड़ी किये जाने की निंदा करते हुए इस कदम को ‘‘अपमानजनक और अभूतपूर्व’’ बताया तथा फ्रांसीसी अधिकारियों एवं कार्यक्रम के आयोजकों से तत्काल इसे हटाने की मांग की।

सोमवार को एयर शो के उद्घाटन से ठीक पहले, रात में दीवारें खड़ी की जा चुकी थीं, जिससे इजराइली मंडप अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शकों से अलग-थलग पड़ गए।

इजराइली अधिकारियों का कहना है कि यह कदम आयोजकों की ओर से आखिरी समय में की गई मांग के बाद उठाया गया। आयोजकों ने हथियार प्रणालियों को प्रदर्शन से हटाने की मांग की थी, जिसे इजराइली प्रदर्शकों ने अस्वीकार कर दिया था।

 ⁠

मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘फ्रांसीसी सरकार कथित राजनीतिक विचारों की आड़ में इजराइल के हथियारों को, जो फ्रांसीसी उद्योगों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हैं, एक अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी से बाहर कर रही है।’’

मंत्रालय ने इस कार्रवाई को ‘‘अनुचित’’ बताया।

शुक्रवार को फ़्रांस की एक अपीलीय अदालत ने मानवाधिकार कार्यकर्ता समूहों के खिलाफ फैसला सुनाया, जिन्होंने गाजा में युद्ध के कारण इजराइली कंपनियों को प्रदर्शनी में भाग लेने से रोकने की मांग की थी।

एयर शो आयोजकों के साथ काम करने वाले वकील सिल्वेन पैविलेट ने कहा कि किसे अनुमति दी जाए, इस पर अंतिम निर्णय फ़्रांसीसी सरकार को करना है, न कि कार्यक्रम के आयोजकों को।

उन्होंने एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ‘‘निर्णय सरकार को लेना है। हम कोई सरकार नहीं हैं। हम एक वाणिज्यिक कंपनी हैं।’’

पेरिस एयर शो का आयोजन ली बॉर्गेट हवाई अड्डे पर किया गया है। यह एयरोस्पेस और रक्षा उद्योग के लिए दुनिया के सबसे बड़े और सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों में से एक है।

एपी सुभाष अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में