हमास के साथ संघर्षविराम और गाजा के पुनर्निर्माण के मामले पर इजराइल और मिस्र के बीच चर्चा

हमास के साथ संघर्षविराम और गाजा के पुनर्निर्माण के मामले पर इजराइल और मिस्र के बीच चर्चा

हमास के साथ संघर्षविराम और गाजा के पुनर्निर्माण के मामले पर इजराइल और मिस्र के बीच चर्चा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: May 30, 2021 12:23 pm IST

काहिरा, 30 मई (एपी) इजराइल और चरमपंथी समूह हमास के बीच 11 दिनों तक चली लड़ाई के बाद हुए संघर्ष विराम को मजबूती देने और गाजा पट्टी के पुनर्निर्माण के लिये रविवार को मिस्र और इजराइल में उच्चस्तरीय वार्ताएं हो रही हैं। इस लड़ाई में 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अधिकतर फलस्तीनी नागरिक थे।

मिस्र के विदेश मंत्री समी शकरी रविवार को काहिरा पहुंचे और इजराइली समकक्ष गाबी अश्केनाजी के साथ बैठक की । बीते एक दशक में इजराइली विदेश मंत्री की काहिरा की यह पहली सार्वजनिक यात्रा है। मिस्र के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

काहिरा में स्थित इजराइल दूतावास ने ट्वीट किया कि 2008 के बाद इजराइल के किसी शीर्ष राजनयिक के तौर पर अश्केनाजी की यह पहली यात्रा है।

 ⁠

दूतावास ने लिखा कि दोनों मंत्री संघर्ष विराम और हमास के द्वारा पकड़े गए इजराइली सैनिकों व नागरिकों को रिहा किये जाने के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।

इस बीच, मिस्र के खुफिया प्रमुख अब्बास कामिल इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रामल्ला के फलस्तीनी अधिकारियों से मुलाकात के लिये तेल अवीव पहुंचे। मिस्र के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि कामिल, नेतन्याहू और फलस्तीनी अधिकारियों के साथ गाजा के पुनर्निर्माण पर चर्चा करेंगे। इसके बाद कामिल के रामल्ला में हमास के नेताओं से भी बातचीत करने की उम्मीद है।

एपी जोहेब नीरज

नीरज


लेखक के बारे में