इजराइल सरकार ने बहरीन से रिश्ते सामान्य बनाने के समझौते को मंजूरी दी

इजराइल सरकार ने बहरीन से रिश्ते सामान्य बनाने के समझौते को मंजूरी दी

इजराइल सरकार ने बहरीन से रिश्ते सामान्य बनाने के समझौते को मंजूरी दी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: October 25, 2020 1:26 pm IST

यरुशलम, 25 अक्टूबर (एपी) इजराइल के मंत्रिमंडल ने रविवार को बहरीन से रिश्ते सामान्य बनाने के समझौते को मंजूरी दे दी। एक हफ्ते पहले दोनों देशों ने औपचारिक कूटनीतिक रिश्ते स्थापित करने पर सहमति जताई थी।

अब इस समझौते पर 120 सदस्यों वाली इजराइल की संसद नेसेट की मुहर लगनी है। इस समझौते पर संसद में मतदान के लिये तारीख अभी तय नहीं है।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि सरकार के मंत्रियों ने “इजराइल और बहरीन के बीच शांतिपूर्ण, कूटनीतिक और दोस्ताना रिश्तों” को हरी झंडी दे दी है।

 ⁠

सितंबर में अमेरिका की मध्यस्थता से हुए समझौते पर दस्तखत के मद्देनजर दोनों देशों ने पिछले हफ्ते कूटनीतिक रिश्ते स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की थी, जिसके बाद रविवार को इस विषय पर हुआ मतदान महज एक औपचारिकता भर था। क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वी ईरान से साझा दुश्मनी को लेकर दोनों देशों के बीच काफी समय से करीबी गुप्त रक्षा सहयोग था।

सितंबर में इजराइल से अलग समझौता करने वाले संयुक्त अरब अमीरात के बाद बहरीन चौथा देश है जिसने इजराइल से औपचारिक कूटनीतिक रिश्ते स्थापित किये हैं। इससे पहले मिस्र और जॉर्डन क्रमश: 1979 और 1994 में इजराइल के साथ शांति समझौता कर चुके हैं।

अमेरिका ने कहा कि सूडान भी इजराइल के साथ रिश्ते सामान्य करने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।

एपी

प्रशांत दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में