Israel Iran War: ईरान-इजरायल के बीच भीषण जंग जारी, G-7 देशों ने इस देश को दिया समर्थन, संयुक्त बयान जारी कर कह दी ये बड़ी बात

ईरान-इजरायल के बीच भीषण जंग जारी, G-7 देशों ने इस देश को दिया समर्थन, Israel Iran War: G7 countries announced to support Israel

Israel Iran War: ईरान-इजरायल के बीच भीषण जंग जारी, G-7 देशों ने इस देश को दिया समर्थन, संयुक्त बयान जारी कर कह दी ये बड़ी बात
Modified Date: June 17, 2025 / 05:19 pm IST
Published Date: June 17, 2025 5:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ईरान ने मोसाद और AMAN हेडक्वार्टर पर हवाई हमला किया
  • इजराइली हवाई हमले में ईरान के मेजर जनरल अली शादमानी की मौत
  • G7 नेताओं ने इजराइल की सुरक्षा के लिए समर्थन दोहराया

नई दिल्लीः Israel Iran War: इजराइल और ईरान के बीच 5वें दिन भी संघर्ष जारी है। ईरान ने मंगलवार को तेल अवीव में इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर पर हवाई हमला किया। इसके अलावा मिलिट्री इंटेलिजेंस से जुड़ी खुफिया एजेंसी AMAN की बिल्डिंग को भी निशाना बनाया है। इजराइली हवाई हमले में ईरान के टॉप सैन्य अधिकारी मेजर जनरल अली शादमानी की मौत हो गई है। शादमानी ईरान की खतम-अल-अनबिया हेडक्वार्टर्स यानी सैन्य आपात कमान के प्रमुख थे। उन्होंने 4 दिन पहले ही यह पद संभाला था। इस युद्ध को लेकर कनाडा में चल रहे जी-7 से भी बयान सामने आया है।

Read More : Couple Committed Suicide: जंगल में पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव, 3 दिन बाद मिली दर्दनाक कहानी, प्रेम में मौत को लगाया गले?

सात देशों के नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि हम, G7 के नेता, मिडिल ईस्ट में शांति और स्थिरता के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। इस संदर्भ में, हम पुष्टि करते हैं कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है। हम इजराइल की सुरक्षा के लिए अपना समर्थन दोहराते हैं। हम नागरिकों की सुरक्षा के महत्व की भी पुष्टि करते हैं। ईरान क्षेत्रीय अस्थिरता और आतंक का प्रमुख स्रोत है। हम लगातार स्पष्ट रहे हैं कि ईरान के पास कभी भी परमाणु हथियार नहीं हो सकता। हम आग्रह करते हैं कि ईरानी संकट के समाधान से मिडिल ईस्ट में शत्रुता में व्यापक कमी आएगी, जिसमें गाजा में युद्धविराम भी शामिल है। हम अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा बाजारों पर पड़ने वाले प्रभाव के प्रति सतर्क रहेंगे और बाजार की स्थिरता की रक्षा के लिए समान विचारधारा वाले पार्टनर्स सहित आपस में कॉर्डिनेशन के लिए तैयार रहेंगे।

 ⁠

Read More : अपनी ही पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर डाला मिर्च, आयरन से दागा शरीर के अंगों को, महिला की बात सुन पुलिस अधिकारी भी रह गए दंग 

ट्रम्प बोले- ईरान के साथ बातचीत करने के मूड में नहीं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक अलग बयान जारी कर कहा है कि वह ईरान के साथ बातचीत करने के मूड में नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने पहले कहा था कि वे चाहते हैं कि इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष खत्म हो जाए। उन्होंने कहा था कि वह अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और अमेरिकी मिडिल ईस्ट दूत स्टीव विटकॉफ को बातचीत के लिए भेज सकते हैं। बाद में, उन्होंने स्पष्ट किया कि वह ईरान के साथ बहुत ज्यादा बातचीत नहीं करना चाहते हैं। ट्रम्प ने कहा, ‘मैंने यह नहीं कहा कि ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर हो। मैं ईरान के साथ परमाणु समस्या का स्थायी हल चाहता हूं। मैं चाहते हूं कि ईरान पूरी तरह से परमाणु हथियारों को त्याग दे।’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।