Couple Committed Suicide: जंगल में पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव, 3 दिन बाद मिली दर्दनाक कहानी, प्रेम में मौत को लगाया गले?

जंगल में पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव, 3 दिन बाद मिली दर्दनाक कहानी...Couple Committed Suicide: Bodies of a young man and a woman

  • Reported By: Satish gupta

    ,
  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 05:05 PM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 05:05 PM IST

Couple Committed Suicide | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • जंगल में पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव,
  • मनेन्द्रगढ़ में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
  • मनेन्द्रगढ़ के बाला इलाके की घटना,

मनेन्द्रगढ़: Couple Committed Suicide: सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ के बाला इलाके में एक पेड़ पर महिला और पुरुष का शव एक साथ फांसी पर लटकता हुआ मिला। पुलिस इस पर मर्ग कायम कर जांच कर रही है। हालांकि पुलिस इस मामले में खुलकर कुछ नही बोल रही है और उसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

Read More : Dongargarh Crime News: दोस्त की गर्लफ्रेंड से फ़ोन पर चुपके-चुपके बात करता था युवक… पता चला तो कर दिया ये कांड, जानकर रह जाएंगे हैरान

Couple Committed Suicide: बाला गांव के बेलहिया घाघी जंगल मे नदी के किनारे पेड़ पर लटकता शव मिला। ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस को यह पता चला कि दोनो घुटरा ग्राम पंचायत के रहने वाले थे और बारह जून की रात में घर से निकले थे।

Read More : Ambikapur Crime News: बहु को हवस का शिकार बनाना चाहता था ससुर… इंकार किया तो कुल्हाड़ी से मारकर जमीन में दफनाया, अब कब्र से निकल रही सच्चाई

Couple Committed Suicide: मृतक की शिनाख्त घुटरा के रहने वाले चौबीस वर्षीय अमर सिंह चौबीस वर्ष और घुटरा के ही फाटपानी की रहने वाली बीस वर्षीय चम्पा बाई के रूप में हुई। तीन दिन बाद दोनो का शव जंगल मे मिला। बताया जा रहा है कि दोनो एक साथ मजदूरी करने का काम करते थे और दोनो के बीच प्रेम सम्बंध भी था हालांकि पुलिस इस पर कुछ नही बोल रही है। दोनो ने घर से दूर जंगल मे जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या क्यो की पुलिस परिजनों से बातचीत कर जांच में जुटी है।