Reported By: Satish gupta
,Couple Committed Suicide | Image Source | IBC24
मनेन्द्रगढ़: Couple Committed Suicide: सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ के बाला इलाके में एक पेड़ पर महिला और पुरुष का शव एक साथ फांसी पर लटकता हुआ मिला। पुलिस इस पर मर्ग कायम कर जांच कर रही है। हालांकि पुलिस इस मामले में खुलकर कुछ नही बोल रही है और उसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
Couple Committed Suicide: बाला गांव के बेलहिया घाघी जंगल मे नदी के किनारे पेड़ पर लटकता शव मिला। ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची शव को नीचे उतरवाया और पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस को यह पता चला कि दोनो घुटरा ग्राम पंचायत के रहने वाले थे और बारह जून की रात में घर से निकले थे।
Couple Committed Suicide: मृतक की शिनाख्त घुटरा के रहने वाले चौबीस वर्षीय अमर सिंह चौबीस वर्ष और घुटरा के ही फाटपानी की रहने वाली बीस वर्षीय चम्पा बाई के रूप में हुई। तीन दिन बाद दोनो का शव जंगल मे मिला। बताया जा रहा है कि दोनो एक साथ मजदूरी करने का काम करते थे और दोनो के बीच प्रेम सम्बंध भी था हालांकि पुलिस इस पर कुछ नही बोल रही है। दोनो ने घर से दूर जंगल मे जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या क्यो की पुलिस परिजनों से बातचीत कर जांच में जुटी है।