Israel Iran War Latest News: ‘तेहरान को जला देंगें’.. इजरायल ने ईरान को दी खुली धमकी, तेल अवीव में किया था ताबड़तोड़ हवाई हमला..

ईरान ने की जवाबी कार्रवाई, इजराइल ने ‘‘तेहरान को जला देने’’ की चेतावनी दी

Edited By :  
Modified Date: June 15, 2025 / 06:31 AM IST
,
Published Date: June 15, 2025 12:37 am IST
Israel Iran War Latest News: ‘तेहरान को जला देंगें’.. इजरायल ने ईरान को दी खुली धमकी, तेल अवीव में किया था ताबड़तोड़ हवाई हमला..
HIGHLIGHTS
  • इजराइल ने ईरान पर मिसाइल और ड्रोन हमला किया।
  • तेहरान को जलाने की धमकी दी गई।
  • ईरान ने जवाबी मिसाइल हमला कर बदला लिया।

Israel gave threat to Iran: दुबई: इजराइल के रक्षा मंत्री ने शनिवार को चेतावनी दी कि यदि ईरान मिसाइल दागना जारी रखता है तो ‘‘तेहरान को जला दिया जाएगा।’’ इससे एक दिन पहले, इजराइल ने ईरान में प्रमुख प्रतिष्ठानों पर हमला करने तथा शीर्ष जनरलों और वैज्ञानिकों को मारने के लिए लड़ाकू विमानों और देश में पहले से गोपनीय तरीके से लाए गए ड्रोनों का भी इस्तेमाल किया। इसके बाद ईरान ने शनिवार सुबह इजराइल पर जवाबी हमले करते हुए मिसाइल और ड्रोन दागे।

Red More: जयशंकर की फ्रांस यात्रा समाप्त, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में फ्रांसीसी समर्थन की सराहना की

इजराइल और ईरान ने संकेत दिया है कि दुनिया भर के नेताओं द्वारा पूर्ण युद्ध से बचने का आह्वान किए जाने के बावजूद वे और हमले करेंगे। यह क्षेत्र पहले से ही तनाव में है क्योंकि इजराइल 20 महीने की लड़ाई के बाद गाजा में ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हमास को खत्म करने के लिए नए सिरे से प्रयास कर रहा है।

इजराइल के बारे में व्यापक रूप से माना जाता है कि उसके पास परमाणु हथियार कार्यक्रम है। उसने कहा कि पिछले दो दिन में ईरान पर उसके सैकड़ों हमलों में ईरान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े नौ वरिष्ठ वैज्ञानिक और विशेषज्ञ मारे गए। संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत ने कहा कि 78 लोग मारे गए और 320 से अधिक घायल हुए।

Israel gave threat to Iran: ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजराइल पर ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछारें कीं। इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि ईरान को इजराइली नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। काट्ज ने कहा, ‘‘अगर (ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली) खामेनेई इजराइली घरेलू मोर्चे पर मिसाइलें दागना जारी रखते हैं – तो तेहरान को जला दिया जाएगा।’’

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को कहा कि उनका उद्देश्य इजराइल के लिए हर प्रकार के ईरानी खतरे को खत्म करना है और उन्होंने ईरानियों से अपने नेताओं के खिलाफ खड़े होने का भी आग्रह किया। इजराइल के हमलों के बाद परमाणु समझौते को लेकर अमेरिका और ईरान के बीच आगे की बातचीत पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं। अमेरिका और ईरान के बीच रविवार को ओमान में बैठक प्रस्तावित है।

ईरान के वरिष्ठ मंत्री ने शनिवार को कहा कि देश पर इजराइली हमलों के बाद अमेरिका के साथ आगामी परमाणु वार्ता ‘‘निरर्थक’’ है। इस टिप्पणी से दोनों देशों के बीच रविवार को ओमान में होने वाली वार्ता पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं।

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची की यह टिप्पणी यूरोपीय संघ की शीर्ष राजनयिक काजा कालास के साथ फोन पर बातचीत के बाद आई है। उन्होंने हालांकि, यह कहने से परहेज किया कि वार्ता रद्द कर दी गई है। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ की खबर के मुताबिक, विदेश मंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘इजराइली हवाई हमले वाशिंगटन के प्रत्यक्ष समर्थन का परिणाम थे।’’

Israel gave threat to Iran: अमेरिका ने कहा है कि वह इस हमले में शामिल नहीं है। इससे पहले दिन में, ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि देश पर इजराइली हमलों के बाद अमेरिका के साथ आगामी परमाणु वार्ता ‘‘निरर्थक’’ है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघेई ने कहा, ‘‘अमेरिका ने ऐसा काम किया है कि बातचीत का कोई अर्थ नहीं बचा।’’

उन्होंने कहा कि इजराइल ने अपने हमलों के ज़रिए ‘‘आपराधिक कृत्य’’ करके सभी लक्ष्मण रेखाएं पार कर दी हैं। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने राष्ट्र के नाम संदेश में इजराइली हमलों का बदला लेने का संकल्प लिया और इस बीच ईरान ने इजराइल की तरफ सैकड़ों मिसाइल दागीं।

खामेनेई ने कहा कि सेना जवाबी हमले के लिए तैयार है। उन्होंने रिकॉर्ड किए गए संदेश में कहा, ‘‘यह मत सोचिए कि उन्होंने हमला किया और सब खत्म हो गया। नहीं। उन्होंने काम शुरू किया और युद्ध शुरू किया। हम उनके द्वारा किए गए इस भीषण अपराध के बाद उन्हें सुरक्षित बचने नहीं देंगे।’’

ईरान ने शनिवार सुबह इजराइल पर जवाबी हमले करते हुए मिसाइल और ड्रोन दागे, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हुए हैं। यह हमला ईरान के परमाणु कार्यक्रम और उसके सशस्त्र बलों पर इजराइल के कई हमलों के बाद हुआ है।

Israel gave threat to Iran: अधिकारियों के अनुसार, इजराइल ने ईरान में प्रमुख प्रतिष्ठानों पर हमला करने तथा शीर्ष जनरलों और वैज्ञानिकों को मारने के लिए लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया। इजराइल ने साथ ही देश में पहले से गोपनीय तरीके से लाए गए ड्रोनों का भी इस्तेमाल किया।

ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजराइल पर ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार कर दी, जिसके विस्फोटों से यरुशलम और तेल अवीव के ऊपर रात के आसमान में रोशनी हो गई। इजराइली सेना ने नागरिकों से सुरक्षित स्थानों में रहने का आग्रह किया है।

ईरान ने शुक्रवार देर रात और शनिवार सुबह इजराइल पर मिसाइलों की बौछार की। शनिवार सुबह ईरान के लोगों को सरकारी टेलीविजन पर इजराइल पर हमलों की बार-बार क्लिप दिखाई गई, साथ ही लोगों के खुशी मनाते और मिठाइयां बांटने के वीडियो भी दिखाए गए।

ईरान की तरफ से दूसरे दिन किए गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का तेल अवीव के एक अस्पताल में इलाज किया गया। घायलों में एक की हालत गंभीर है। इजराइल की अग्निशमन और बचाव सेवाओं ने कहा कि प्रक्षेपास्त्र के एक इमारत से टकराने के कारण ये लोग घायल हुए। बेइलिन्सन अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि एक महिला की मौत हो गई।

इजराइल की पैरामेडिक सेवा मैगन डेविड एडोम के अनुसार कुछ घंटों बाद एक ईरानी मिसाइल मध्य इजराइली शहर रिशोन लेज़ियन में घरों के पास गिरी, जिससे दो और लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। इजराइल की अग्निशमन और बचाव सेवा ने कहा कि चार घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए

Israel gave threat to Iran: इस बीच, शनिवार आधी रात के बाद मध्य तेहरान में विस्फोटों और ईरानी हवाई रक्षा प्रणालियों द्वारा लक्ष्यों पर की गई गोलीबारी की आवाजें गूंजने लगीं। ईरान की अर्ध-सरकारी समाचार एजेंसी ‘तस्नीम’ ने तेहरान के मेहराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आग लगने की खबर दी है, साथ ही ‘एक्स’ पर एक वीडियो भी साझा किया जिसमें धुएं का गुबार और लपटें उठती दिखाई दे रही हैं।

इजराइली सेना ने कहा कि उसने ‘तेहरान के क्षेत्र में’ हवाई सुरक्षा सहित दर्जनों लक्ष्यों पर रात भर हमले किए। इजराइल की स्वास्थ्य सेवाओं ने कहा कि तेल अवीव में हुए हमले में 34 लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला भी शामिल है।

अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी हवाई रक्षा प्रणाली ईरान की ओर से इजराइल पर जवाबी कार्रवाई में दागी गई मिसाइल को रोकने में मदद कर रही है। इजराइल लंबे समय से इस तरह के हमले की धमकी दे रहा था, वहीं अमेरिका इसे रोकने की कोशिश कर रहा था क्योंकि उसे डर था कि इससे पश्चिम एशिया में व्यापक संघर्ष भड़क जाएगा और ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रुकवाने में मुश्किल आएगी।

Read Also: Israel and Iran war: ईरान के दक्षिण पारस गैस क्षेत्र में रिफाइनरी पर इजराइल का हमला, नेतन्याहू ने दी कठोर कार्रवाई की धमकी

Israel gave threat to Iran: इजराइल ने जिन स्थानों पर हमला किया उनमें नतांज में ईरान का मुख्य परमाणु-संवर्धन केन्द्र शामिल है। एक खबर के अनुसार इजराइल ने तेहरान से लगभग 100 किलोमीटर (60 मील) दक्षिण-पूर्व में स्थित फोर्डो में एक अन्य परमाणु-संवर्धन केन्द्र पर भी हमला किया है।

इजराइल ने ईरान को "तेहरान को जला देने" की धमकी क्यों दी?

यह धमकी ईरान द्वारा इजराइल पर मिसाइल और ड्रोन हमले के जवाब में दी गई थी। इजराइली रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी कि यदि ईरान हमले जारी रखता है, तो तेहरान को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

ईरान ने इजराइल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में क्या किया?

ईरान ने इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन से हमले किए, जिनमें कई लोगों की मौत हुई और दर्जनों घायल हुए। ये हमले इजराइल द्वारा ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद किए गए।

क्या इस संघर्ष का परमाणु वार्ता पर असर पड़ा है?

हाँ, ईरान ने इजराइल के हमलों के बाद अमेरिका के साथ होने वाली परमाणु वार्ता को "निरर्थक" बताया है, जिससे वार्ता की संभावना पर गंभीर संदेह उत्पन्न हो गया है।